
Bhopal News: भोपाल में घटित एक चौंकाने वाली घटना ने इस सवाल को नए सिरे से जन्म दिया है। जहां आमतौर पर कोबरा के डसते ही मौत के साए मंडराने लगते हैं, वहीं इस बार किस्मत, समय पर इलाज और डॉक्टरों की सूझबूझ ने चमत्कार कर दिखाया।
घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक गांव की है, जहां 5 साल का एक मासूम बच्चा रात में गहरी नींद में सो रहा था। तभी एक ज़हरीला कोबरा उसके पास आ पहुंचा और उसे डंस लिया। जैसे ही परिजनों ने बच्चे की हालत बिगड़ती देखी, वे तुरंत उसे नज़दीकी अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों के मुताबिक जब बच्चा अस्पताल पहुंचा, तब तक कोबरा का ज़हर पूरे शरीर में फैल चुका था। हालत इतनी गंभीर थी कि बच्चा बेहोश हो गया था और साँसें भी धीमी पड़ने लगी थीं। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने बिना वक्त गंवाए लगातार 7 घंटे तक इलाज किया और 40 वॉयल एंटी वेनम इंजेक्शन दिए। यह बेहद क्रिटिकल स्थिति थी, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों और मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से मासूम की जान बचा ली गई।
इलाज के बाद बच्चा अब स्वस्थ है और अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे डॉक्टरों की मेहनत और मेडिकल साइंस की जीत कह रहे हैं।
इस घटना से साफ है कि कोबरा जैसे ज़हरीले सांपों के डसने पर घबराने की बजाय समय पर इलाज और सही जानकारी से जान बचाई जा सकती है। गांवों में सर्पदंश जागरूकता अभियान, एंटी वेनम की उपलब्धता और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण जीवन रक्षक हो सकता है। पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी डॉ मंजूषा गोयल ने बताया कि बच्चे को बचाना इसलिए संभव हो पाया क्योंकि घरवाले झाड़-फूंक या देरी करने की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचे। यदि थोड़ी भी देर होती, तो बच्चे की जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।