अकील को ऐसी सजा कि पुरखे दहल जाएंगे, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर से छेड़छाड़ पर BJP MLA ने चेताया

Published : Oct 25, 2025, 05:39 PM ISTUpdated : Oct 25, 2025, 06:01 PM IST
Rameshwar Sharma

सार

Indore News :  इंदौर में ICC विमेंस वर्ल्ड कप का मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की खिलाड़ी के साथ हुई छेड़छाड़ पर भोपाल से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-आरोपी अकील को वह सजा मिलेगी, जिससे उसके पुरूखे भी दलह जाएंगे। 

Madhya Pradesh News : पूरी देश में क्लीन सिटी के नाम से फेमस इंदौर शहर आज शर्मनाक घटना से शर्मिंदा है। आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर अब मध्य प्रदेश में भारी आक्रोश है। वहीं इस मामले पर बीजेपी नेताओं और भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक रामेशश्वर शर्मा ने आरोपी को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा-इसे ऐसी सजा मिलेगी जो एक नजीर बनेगी। विधायक ने कहा-यह गंभीर मामला है और देश के सम्मान से जुड़ा है।

भोपाल से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी कड़ी चेतावनी

बीजेपी विधायक रामेशश्वर शर्मा ने कहा-इंदौर में जो घटना हुई वह बेहद दुखद है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार इस गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे चार जूते मारकर जेल में भी डाला गया है।  उन्होंने कहा-भरात ही नहीं कहीं भी बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले किसी अकील को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अकील का ऐसा इलाज होगा कि उसके पुरखे भी दहल जाएंगे। विधायक ने कहा- हिंदुस्तान में रहना है तो बाबा साहब के संविधान के तहत रहो।  उन्होंने कहा-"मैं कट्टरपंथी मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि देश की छवि क्यों बिगाड़ना चाहते हो। जो इंदौर शहर पूरी भारत में स्वच्छता के लिए जाना जाता है, वहां ऐसी घटना शोभा नहीं देती है। उन्होंने इस घटना को एक सोची समझी साजिश बताया है।

जानिए ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला

दरअसल, यह घटन गुरुवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर खजराना रोड पर होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। कुछ ही देर में आरोपी ने इनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और फरार हो गया। खिलाड़ियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी अपनी टीम को दी। जिसके बाद टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज किया और अपनी लाइव लोकेशन भेजी। तुरंत टीम की बाकी खिलाड़ी वहां पहुंची और दोनों प्लेयर को होटल लेकर आए। इसके बाद पुलिस की में शिकायत की गई। तुरंत इंदौर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पांच थानों की टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर