
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री शाह को मध्य प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों के लागू होने और सहकारिता क्षेत्र में किए गए नए प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादन में देश की राजधानी बने। फिलहाल देश में उत्पादन में MP की 9% हिस्सेदारी है। इसे 25% तक बढ़ाने का टारगेट है। मध्य प्रदेश नए कानून लागू करने में भी आगे है।
CM डॉ. मोहन यादव ने राज्य में सुशासन के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।