मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक मिशनरी स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल के कमरे में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। जिसमें शराब और कंडोम टेबल पर थे। इसके बाद कलेक्टर ने स्कूल को सील कर दिया है।
मुरैना. स्कूल यानि शिक्षा का मंदिर, जहां बच्चों का भविष्य तैयार किया जाता है। यहां उन्हें पढ़ाई के अलावा जीवन जीने के लिए संस्कार भी सिखाए जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना के एक स्कूल ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने यह सारी परिभाषाएं ही बदल दी हैं। जब निरीक्षण करने के लिए टीम पहुंची तो उनकी आंखों फटी की फटी रह गईं। क्योंकि यहां पर प्रिसिंपल के रूम में अंग्रेजी शराब की भरी बोतलें, कंडोम सहित अन्य कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
शर्मनाक कांड के बाद कलेक्टर ने दिए स्कूल सील के निर्देश
दरअसल, जिस स्कूल से यह शर्मनाक मामला आया है, उसकी गिनती शहर के सबसे महंगे और टॉप स्कूल में होती है। इसका नाम सेंट मैरी स्कूल है, जिसमें मुरैना के अधिकारी और कारोबारियों के बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन अब इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिले के कलेक्टर ने स्कूल को सील करने के निर्देश दे दिए हैं।
एसपी-कलेक्टर से लेकर शिक्षा अधिकारी भी मौके पर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रिंसिपल के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रहीं थीं। इसी के बाद बाल अधिकार सरंक्षण के सदस्य औचक निरीक्षण के लिए शनिवार को पहुंचे थे। इसके साथ ही राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा मुरैना पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। फिर स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। लेकिन जब टीम ने प्रचार्य के कमरे में जाकर देखा तो वह हैरान रह गए। क्योंकि यहां काफी मात्रा में खाली और भरी शराब की बोतलें, कंडोम और आपत्तिजनक-नशे की सामग्री रखी हुई थी। वहीं टीम जब स्कूल की लाइब्रेरी में पहुंची तो यहां पर धर्म विशेष के प्रचार की सामग्री भी बरामद हुईं है। इन सबके बाद स्कूल को सील करने आदेश दे दिए गए।