MP पटवारी परीक्षा में एक और शॉकिंग खुलासाः एक ही सरनेम के 23 कैंडिडेट सिलेक्ट, सभी का जिला भी एक

Published : Jul 18, 2023, 04:53 PM ISTUpdated : Jul 19, 2023, 09:21 AM IST
MP patwari exam scam

सार

मध्य प्रदेश में हुई पटवारी परीक्षा में धांधली पता चलने के बाद आए दिन नए खुलासे हो रहे है। पहले टॉपर स्टूडेंट द्वारा 15 लाख रुपए देने की बात कबूलने के बाद अब प्रदेश के मुरैना जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक ही सरनेम के 23 छात्र बने पटवारी।

मुरैना (morena News). मध्य प्रदेश में साल 2014 का सरकारी भर्ती का वो व्यापम घोटाला शायद ही कोई भूला हो की एक बार फिर सरकारी भर्ती एग्जाम में धांधली की खबर सामने आने के बाद आए दिन नए खुलासे हो रहे है। दरअसल यह हाल में ही हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में लाखों रुपए लेकर पोस्ट दिलाने की बात सामने आई। इसके बाद एक और नया खुलासा सामने आया है। मैरिट लिस्ट में जिन 23 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है वे एक ही जिले के होने के साथ एक ही सरनेम वालों का सिलेक्शन हुआ है। इसमें सबसे शॉकिंग ये है कि ये कैंडिडेट या तो EWS या फिर दिव्यांग कोटे से है। अब इनके सिलेक्शन पर सवाल खड़े होने लगे है।

15 लाख में देकर पटवारी में लिया सिलेक्शन

दरअसल एमपी हुई पटवारी परीक्षा में एक ही कॉलेज के कई कैंडिडेट के पास होने के बाद से शक हुआ तो जांच की गई जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी। इसके बाद एक टॉपर छात्रा ने 15 लाख रुपए देकर सिलेक्शन लेने की बात कहते हुए वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद और जांच की गई तो एक और बड़ा खुलासा हुआ। ये खुलासा है कि मुरैना शहर से एक ही सरनेम वाले 23 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है। मैरिट सूची की जांच करते हुए एक मीडिया एजेंसी ने यह शॉकिंग खुलासा किया है। जांच के अनुसार ये सभी एक ही जिले और एक ही सरनेम वाले कैंडिडेट है। वहीं एक और जहां पटवारी परीक्षा में धांधली की बात सामने आई है तभी से कई कोचिंग इंस्टीट्यूट और छात्रों का विरोध जारी है वहीं दूसरी और इस तरह के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई।

मुरैना जिले से त्यागी सरनेम के 23 कैंडिडेट जो बने पटवारी

प्रदेश के मुरैना जिले से एक ही सरनेम वाले 23 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है। इनमें से कुछ EWS कैटेगरी तो कुछ दिव्यांग कोटे से है। ये है इन कैंडिडेट के नाम

रामअवतार त्यागी, अरविन्द कुमार त्यागी, आकाश त्यागी, रेनू त्यागी, प्रवीण त्यागी, मनोज त्यागी (दिव्यांग कैटेगरी), योगेन्द्र त्यागी (दिव्यांग श्रेणी), शकुंतला त्यागी, चंद्रकांत त्यागी, रमाकांत त्यागी, रश्मि त्यागी, आशीष त्यागी (दिव्यांग केटेगरी), राहुल त्यागी, अमित त्यागी, अभिषेक त्यागी, रोहित त्यागी, जयन्त त्यागी, धीरेन्द्र त्यागी, कीर्तिनंदन त्यागी, विजय त्यागी, योगेश कुमार, शीलेष त्यागी एवं बैजनाथ त्यागी।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की टॉपर मधुलता का खुलासा: मैंने 15 लाख देकर सेलेक्शन कराया, एग्जाम रद्द ना किया जाए

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी