
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र 2025 की शुरुआत के पहले ही दिन राजनीतिक गर्मी तेज हो गई है। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने सदन में सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए OBC आरक्षण के मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस बार विरोध का तरीका कुछ अनोखा और प्रतीकात्मक रहा-कांग्रेस विधायकों ने हाथों में गिरगिट लेकर सदन में एंट्री की, जिसे सरकार के 'रंग बदलने' का प्रतीक बताया गया।
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार OBC आरक्षण के मुद्दे पर बार-बार अपना रुख बदलती रही है, जो "गिरगिट जैसे रंग बदलने" जैसा व्यवहार है। कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर साफ कर दिया कि वे इस सत्र में सरकार को किसी भी मुद्दे पर राहत नहीं देने वाले।
मानसून सत्र से पहले विधानसभा परिसर में प्रदर्शन और नारेबाज़ी पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की और इसे "असहमति की आवाज़ को दबाने का प्रयास" बताया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि यह परिपत्र नया नहीं है, बल्कि नियम और मर्यादा बनाए रखने की दिशा में एक कदम है।
जहां एक ओर सरकार इस सत्र में अपनी उपलब्धियों जैसे निवेश, कृषि योजनाएं, मेडिकल कॉलेज, और ऊर्जा कार्यक्रम को सामने रखेगी, वहीं कांग्रेस कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, और OBC आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति में है।
इस बार सत्र में 3377 प्रश्न, 226 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, और कई विधेयक पेश किए जाएंगे। लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल है-क्या सरकार कांग्रेस के प्रतीकों और विरोध के निशानों से प्रभावित होगी? या यह सिर्फ एक राजनीतिक नाटक बनकर रह जाएगा?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।