शादी समारोह से लौट रहे परिवार पर टूटा कहर, 7 की मौत, जानें क्या और कैसे हुआ?

Published : Feb 18, 2025, 10:29 AM ISTUpdated : Feb 18, 2025, 10:30 AM IST
Horrible accident in Bhind

सार

मध्य प्रदेश के भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा! डंपर और पिकअप वैन की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 13 घायल। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर।

MP Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर से 7 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। हादसा देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 719 पर जवाहरपुरा गांव के पास हुआ, जब कुछ लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

हादसे की भयावहता और पुलिस कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुई। कुछ लोग वैन में सवार थे, जबकि कुछ सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बेकाबू होकर उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शादी वाले परिवार में मातमी चीत्कार

जवाहरपुरा निवाली राकेश बंसल के बेटे की शादी थी। शादी में भात लेकर शहर के भवानीपुरा से रिश्तेदार आए थे। सुबह पांच बजे सभी लोग लोडिंग वाहन में घर जाने के लिए बैठ रहे थे। तभी इटावा की तरफ से डंपर तेजी से आया और लोडिंग वाहन को रौंद दिया। हादसे में 45 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी ओमप्रकाश जाटव, 20 वर्षीय हेमलता पत्नी प्रद्युम्न जाटव, 25 वर्षीय प्रद्युम्न पुत्र काशीराम जाटव, 22 वर्षीय अरुण पुत्र वीरेंद्र कौशल और एक महिला समेत अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें…MP में खुलेंगे ‘लो-अल्कोहल बार’, जानें किन जगहों पर मिलेगी शराब और कहां होगी बंद

गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे भिंड जिले के एसपी असित यादव और अन्य अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

डंपर चालक फरार, जांच जारी

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

जिला कलेक्टर ने दिया मदद का आश्वासन

मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जो शादी समारोह के बाद अपने घर लौट रही थीं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। भिंड कलेक्टर ने कहा कि सभी घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें…Maha Kumbh 2025 accident: झपकी बनी लेडी डॉक्टर के मौत की वजह! 4 घायल

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?