
MP Bhu Abhilekh Portal Shutdown: मध्य प्रदेश सरकार के भू-अभिलेख पोर्टल (Bhu Abhilekh Portal) को 6 दिन के लिए पूरी तरह बंद किया जा रहा है। ये बंदी 23 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होकर 29 जुलाई रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान नागरिक खसरा, नक्शा, खतौनी, ऋण पुस्तिका से लेकर भूमि रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर पाएंगे। राज्य सरकार का दावा है कि यह तकनीकी अपडेशन के लिए जरूरी कदम है, लेकिन इसके पीछे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।(New GIS 2.0 portal Madhya Pradesh land details)
सरकार नया Web GIS 2.0 पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया गया है कि यह पोर्टल पहले से अधिक उन्नत, तेज़ और यूजर फ्रेंडली होगा। इसमें ज्यादा डेटा इंटीग्रेशन, सटीक नक्शे और भूमि रिकॉर्ड की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में इसकी पायलट टेस्टिंग सफल रही, अब इसे प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है।
इन 6 दिनों में MP Bhulekh Portal (MP Bhulekh offline services July 2025 update)की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। न तो खसरा देखा जा सकेगा, न नक्शा निकलेगा, न ही कोई प्रमाणित दस्तावेज डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे न केवल आम जनता, बल्कि किसान, ज़मींदार और जमीन से जुड़े व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कृषि भूमि की रजिस्ट्री पूरी तरह भू-अभिलेख पोर्टल से लिंक होती है। जैसे ही पोर्टल बंद हुआ, रजिस्ट्री प्रक्रिया अपने आप रुक जाती है। इसके साथ ही, ऋण पुस्तिका और अन्य ज़मीन से जुड़ी प्रक्रियाएं भी ठप हो जाती हैं। इस फैसले से राजस्व विभाग के रोज़ाना के ट्रांजैक्शन पर भी असर पड़ेगा।
खसरा / खतौनी की सामान्य प्रति
भू नक्शा (गांव स्तर)
सशुल्क सेवाएं:
भू अभिलेख मुख्यालय, ग्वालियर की उपायुक्त नमिता खरे ने कहा, “वेब जीआईएस पोर्टल को अपडेट करने के लिए यह छह दिन का अपडेशन जरूरी है। 30 जुलाई से यह नया पोर्टल नए यूआरएल पर लाइव होगा।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस दौरान भूमि से जुड़ा कोई कार्य न करें।
हालांकि सरकार इसे तकनीकी उन्नयन बता रही है, लेकिन 6 दिन तक पूरी डिजिटल व्यवस्था को रोक देना अपने आप में एक बड़ा कदम है। क्या GIS 2.0 के आने से जनता को राहत मिलेगी, या फिर यह सिर्फ एक और जटिल प्रक्रिया साबित होगी? नज़र बनाए रखें-30 जुलाई को खुलेगा नया डिजिटल दरवाज़ा!
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।