
MP BJP leader suicide: मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में राजनीति उस वक्त हिल गई जब भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संतोष पांडे ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। वह लंबे समय से जमीन विवाद में परेशान चल रहे थे। घटना ने राजनीतिक हलकों और पुलिस प्रशासन दोनों को झकझोर दिया है।
हालत में पहुंचे इंदौर, लेकिन नहीं बच सके बताया जा रहा है कि बुधवार को संतोष पांडे खंडवा के सिंगाड़ तलाई स्थित अपने कार्यालय में थे, जहां उन्होंने ज़हर खा लिया। परिजन शाम को जब चाय देने पहुंचे तो वह बेहोश मिले। तुरंत उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और फिर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई।
संतोष पांडे ने मरने से पहले अस्पताल में अपने परिवार की मदद से तीन वीडियो रिकॉर्ड किए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो में उन्होंने अपनी आत्महत्या की वजह बताते हुए चार लोगों के नाम लिए हैं:
उन्होंने बताया कि ये लोग उन्हें जमीन छोड़ने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और मानसिक दबाव बना रहे थे।
परिजनों का दावा है कि संतोष पांडे ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, लेकिन पुलिस को अब तक ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है। न ही उनके कार्यालय और न ही अस्पताल में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस फिलहाल वीडियो को ही आधार मानकर जांच कर रही है।
चूंकि संतोष पांडे की मौत इंदौर में हुई, इसलिए केस की जांच अब विजयनगर थाना, इंदौर को सौंपी गई है। खंडवा पुलिस ने पुष्टि की कि घटनास्थल भले ही खंडवा हो, लेकिन मौत इंदौर में हुई है, इसलिए आगे की विधिक कार्रवाई वहीं से होगी।
परिवार अब इंसाफ की मांग कर रहा है। राजनीतिक हलकों में भी इस घटना से शोक और आक्रोश दोनों है। भाजपा नेताओं से लेकर आम नागरिकों तक, सब जानना चाहते हैं – आख़िर संतोष पांडे को किसने इस कदर तोड़ दिया?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।