Raja Raghuvanshi case: राज ने सोनम के साथ मिलकर रची थी एक और खौफनाक साजिश

Published : Jun 13, 2025, 07:14 AM ISTUpdated : Jun 13, 2025, 07:15 AM IST
Raj Kushwaha-sonam Raghuvanshi New photo

सार

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के राजा की हनीमून पर हत्या... पत्नी सोनम ने प्रेमी राज संग रची खौफनाक साजिश! प्लान था अजनबी महिला का शव जला कर सोनम दिखाना। गुवाहाटी से शिलॉन्ग तक, एक-एक कदम था मौत का जाल... लेकिन साजिश नाकाम रही, सच सामने आ गया!

Meghalaya honeymoon murder: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मेघालय पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, यह महज एक मर्डर नहीं, बल्कि एक खौफनाक साजिश थी जिसमें राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज शामिल थे।

शादी से पहले ही बन गई थी साजिश

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के अनुसार, राजा की हत्या की योजना 11 मई को इंदौर में ही बनाई गई थी, जब वह सोनम से शादी करने जा रहा था। सोनम ने इस साजिश के लिए हामी भर दी थी। योजना के पीछे मुख्य भूमिका में था सोनम का प्रेमी राज कुशवाह, जिसने हत्या को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्तों को भी शामिल किया। पुलिस का कहना है कि साजिश को अंजाम देने की योजना असम के गुवाहाटी में बनाई गई थी, लेकिन मौके की तलाश में आरोपी शिलॉन्ग और फिर सोहरा पहुंचे। वे नोंग्रियाट के वेइसावडोंग वॉटरफॉल तक राजा को लेकर गए और वहीं हत्या को अंजाम दिया।

दोहरी साजिश: एक महिला की हत्या कर सोनम दिखाने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि एक योजना यह थी कि राजा को नदी में बहा दिया जाएगा। दूसरी, और ज्यादा खौफनाक योजना यह थी कि किसी अनजान महिला की हत्या की जाए, उसका शव जलाया जाए और दावा किया जाए कि वह सोनम है। ताकि जांच भटक जाए और सोनम फरार हो सके।

चाकू से किया गया हमला, सोनम थी मौके पर मौजूद

राजा की हत्या नोंग्रियाट के वेइसावडोंग फॉल्स के पास की गई। तीनों आरोपियों ने वहां पहुंचकर दोपहर 2 बजे से 2:18 के बीच राजा पर चाकू से हमला किया। हैरानी की बात यह है कि हत्या के वक्त सोनम भी वहीं मौजूद थी और तमाशा देखती रही।

खून से सना रेनकोट, स्कूटर और सबूतों की साजिश

सोनम ने अपना खून सना रेनकोट साथी आकाश को दे दिया ताकि वह उसे फेंक सके। स्कूटर भी एक जगह छोड़ दिया गया। सभी आरोपी पहले असम आए थे, फिर गुवाहाटी में हत्या की योजना नाकाम होने पर शिलॉन्ग और सोहरा पहुंचे।

खुलते गए राज, बनती गई खौफ की मिस्ट्री

हत्या के बाद, सोनम ने खुद को लापता दिखाया और बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। वहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जैसे-जैसे पुलिस ने जांच की, एक-एक कर राज खुलते गए। यह केस न सिर्फ मर्डर था, बल्कि एक जाल था जिसमें प्यार, धोखा, लालच और साजिश सभी शामिल थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert