
Meghalaya honeymoon murder: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मेघालय पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, यह महज एक मर्डर नहीं, बल्कि एक खौफनाक साजिश थी जिसमें राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज शामिल थे।
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के अनुसार, राजा की हत्या की योजना 11 मई को इंदौर में ही बनाई गई थी, जब वह सोनम से शादी करने जा रहा था। सोनम ने इस साजिश के लिए हामी भर दी थी। योजना के पीछे मुख्य भूमिका में था सोनम का प्रेमी राज कुशवाह, जिसने हत्या को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्तों को भी शामिल किया। पुलिस का कहना है कि साजिश को अंजाम देने की योजना असम के गुवाहाटी में बनाई गई थी, लेकिन मौके की तलाश में आरोपी शिलॉन्ग और फिर सोहरा पहुंचे। वे नोंग्रियाट के वेइसावडोंग वॉटरफॉल तक राजा को लेकर गए और वहीं हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि एक योजना यह थी कि राजा को नदी में बहा दिया जाएगा। दूसरी, और ज्यादा खौफनाक योजना यह थी कि किसी अनजान महिला की हत्या की जाए, उसका शव जलाया जाए और दावा किया जाए कि वह सोनम है। ताकि जांच भटक जाए और सोनम फरार हो सके।
राजा की हत्या नोंग्रियाट के वेइसावडोंग फॉल्स के पास की गई। तीनों आरोपियों ने वहां पहुंचकर दोपहर 2 बजे से 2:18 के बीच राजा पर चाकू से हमला किया। हैरानी की बात यह है कि हत्या के वक्त सोनम भी वहीं मौजूद थी और तमाशा देखती रही।
सोनम ने अपना खून सना रेनकोट साथी आकाश को दे दिया ताकि वह उसे फेंक सके। स्कूटर भी एक जगह छोड़ दिया गया। सभी आरोपी पहले असम आए थे, फिर गुवाहाटी में हत्या की योजना नाकाम होने पर शिलॉन्ग और सोहरा पहुंचे।
हत्या के बाद, सोनम ने खुद को लापता दिखाया और बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। वहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जैसे-जैसे पुलिस ने जांच की, एक-एक कर राज खुलते गए। यह केस न सिर्फ मर्डर था, बल्कि एक जाल था जिसमें प्यार, धोखा, लालच और साजिश सभी शामिल थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।