मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम (MP Board Result 2025 LIVE) मंगलवार को घोषित कर दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास से इस परिणाम का ऐलान किया। जानिए कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट, किन वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स से मिलेगी अपडेट।
12:01 PM (IST) May 06
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से संभावित सैन्य प्रतिक्रिया की अटकलों और जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है। सोमवार को पीएम ने रक्षा सचिव के साथ बैठक की थी।
11:18 AM (IST) May 06
मध्य प्रदेश बोर्ड का बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया है। प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे घोषित किया गया है।
11:17 AM (IST) May 06
मध्य प्रदेश बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सिंगरौली की प्रज्ञा जयसवाल ने दसवीं में टॉप किया है। प्रज्ञा को 500 में 500 अंक मिले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे घोषित किया गया है।
11:12 AM (IST) May 06
11:11 AM (IST) May 06
10:51 AM (IST) May 06
सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं में टॉप किया। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक मिले। वहीं 492 अंक पाकर प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया, जोकि सतना की रहने वाली हैं। 10वीं 212 की मेरिट लिस्ट में छात्राएं 144 रही हैं। वहीं, छात्र केवल 68 ही हैं। एमपी बोर्ड के दसवीं का 76.22 प्रतिशत और 12वीं का 74.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
10:50 AM (IST) May 06
एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 12वीं का पास परसेंटेज 74.48 प्रतिशत है।
10:49 AM (IST) May 06
एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दसवीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल की मार्कशीट भी दिखाई, जिनको 500 में से 500 अंक हासिल हुए।
10:43 AM (IST) May 06
10:14 AM (IST) May 06
सीएम मोहन यादव मंच पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ स्कूल शिक्ष मंत्री और बोर्ड के अधिकारी मौजूद हैं। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
09:16 AM (IST) May 06
09:10 AM (IST) May 06
अगर आप MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 चेक करना चाहते हैं, तो बस नीचे दिए गए 4 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और कुछ ही सेकेंड में आपका रिजल्ट आपके सामने होगा:
08:25 AM (IST) May 06
MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। इससे कम अंक पाने वालों को कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
07:37 AM (IST) May 06
2024 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% और 12वीं का 64.49% रहा था। इस बार उम्मीद की जा रही है कि परिणाम में सुधार होगा।
07:36 AM (IST) May 06
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
www.mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
www.mpbse.nic.in
www.jagranjosh.com
www.fastresult.in
www.digilocker.gov.in
मोबाइल ऐप से रिजल्ट: Google Play Store से MPBSE Mobile या MP Mobile App डाउनलोड करें। "Know Your Result" ऑप्शन पर जाकर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट देखें।
07:36 AM (IST) May 06
भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) आज यानी मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास से रिजल्ट जारी करेंगे।