
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत, ताप विद्युत गृहों की लागत अनुमोदन और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में नए पदों का सृजन जैसे महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मंजूरी दी है। इस सेवा का संचालन निजी ऑपरेटर करेंगे और यह प्रदेश के हवाई अड्डों, हेलीपैड्स और हवाई पट्टियों के बीच चलेगी।
तीन सेक्टरों में होगी सेवा
हेलीकॉप्टर सेवा तीन सेक्टरों में चलाई जाएगी:
इस सेवा का उद्देश्य प्रमुख शहरों, धार्मिक स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों और पर्यटक स्थलों के बीच सस्ती और स्थायी हवाई सुविधा उपलब्ध कराना है।
मंत्रि-परिषद ने म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की 660 मेगावाट की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह (सारणी) की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी है।
मंत्रि-परिषद ने म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की 660 मेगावाट की अमरकंटक ताप विद्युत गृह (चचाई) की पुनरीक्षित लागत को भी मंजूरी दी।
प्रदेश के 13 स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानकों के अनुसार सीनियर रेसीडेंट के 354 नए पदों के सृजन को मंजूरी मिली है।
किन-किन कॉलेजों में मिलेंगे पद
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, विदिशा, रतलाम, खंडवा, शहडोल, शिवपुरी, दतिया और छिंदवाड़ा।
लाभ
यह भी पढ़ें
CM मोहन यादव ने OBC आरक्षण को लेकर बनाया प्लान, दिल्ली की मीटिंग में हुए फैसले
MP News: अब आयुर्वेद से ठीक होगा कैंसर, CM मोहन यादव देंगे बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।