Namo Yuva Run: CM Dr. Mohan Yadav ने युवाओं को किया फिट और नशामुक्त रखने का आह्वान

Published : Sep 21, 2025, 05:13 PM IST
mp cm mohan yadav news

सार

Nashamukt Bharat Campaign: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं से अपील की फिट रहें, नशे से दूर रहें और हमेशा देश के लिए योगदान दें। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जागरूकता फैलाने का प्रयास।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार की सुबह अटल पथ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं, से फिट रहने और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि “पहला सुख निरोगी काया”, इसलिए हमेशा फिजिकली फिट रहने की कोशिश करें और किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचें।

नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिट इंडिया मूवमेंट और नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित नमो युवा रन (मैराथन दौड़) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने नमो युवा रन के मोमेंटों (लोगो) का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने स्वयं स्पोर्ट्स ट्रेक सूट में मैराथन दौड़ में भाग लिया और हजारों प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। हमें अपनी सोच और मूल्यों में ‘देश सबसे पहले’ की भावना बनाए रखनी चाहिए और हमेशा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर प्रतिष्ठा बनाई है और मध्यप्रदेश भी खेल और अन्य क्षेत्रों में लगातार प्रगति कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Dr Ambedkar Kamdhenu Yojana से गोपालकों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लाभ

खेल और फिटनेस में प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर जैसे ऑलिंपिक पदक विजेता हमें खेल के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने युवाओं से संकल्प लेने की अपील की कि वे खुद को फिट रखेंगे, नशे से दूर रहेंगे और अपने काम व कर्तव्यों में उत्कृष्टता बनाए रखेंगे।

प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। उन्होंने युवाओं से फिट रहने और नशे से बचने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नशामुक्त भारत के लिए राष्ट्रीय योजना बनाई गई है। एडिक्ट्स के उपचार और पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वीडियो संदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी युवाओं से रोजाना व्यायाम करने और नशे से दूर रहने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: भोपाल समेत 10 जिलों में झमाझम बारिश, देखें कब तक बरसेगा मानसून

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert