
MP Chief Minister Apology: सीहोर जिले के सलकनपुर आश्रम में शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जैविक कृषि और नर्मदा सेवा पुरस्कार भी वितरित किए गए। मगर इस महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव अनुपस्थित रहे। यही वजह थी कि प्रसिद्ध संत उत्तम स्वामी महाराज ने मंच से सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “जिसके पास सेवा प्रकल्प के लिए दो घंटे नहीं हैं, वो हमारे मंच पर नहीं चाहिए।”
स्वामी महाराज ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किए थे। निमंत्रण तपन भौमिक द्वारा दिया गया था। इस परिस्थिति में ऑनलाइन जोड़ने की जरूरत नहीं समझी गई। लेकिन संत की नाराजगी और तीखी टिप्पणी के बाद, कार्यक्रम पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि सीएम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाए।
कुछ समय बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्वजनिक रूप से संत उत्तम स्वामी से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह गलती तपन भौमिक की थी और उन्होंने पहले ही उन्हें न आने की सूचना दे दी थी। माफी के बाद सीएम ने संत से जयकारे कराए और कहा, “आपकी नाराजगी हमारे लिए आशीर्वाद है। मैं आपके बच्चों की तरह हूं और आगे भी माफी मांगते रहूंगा।”
शरद पूर्णिमा महोत्सव में स्वर्गीय प्रभाकर राव केलकर स्मृति में गोवंश आधारित जैविक कृषि पुरस्कार और स्वर्गीय भगवत शरण माथुर स्मृति में उत्कृष्ट नर्मदा सेवा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल, मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए भोजन और ठहरने की सुविधा भी सुनिश्चित की गई।
वीडियो संदेश में सीएम ने कहा कि जैविक खेती आज की आवश्यकता है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वास्थ्य और जीवन का वरदान है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, “सेवा हमारी संस्कृति है। समर्पण सेवा समिति के कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।”
यह घटना बताती है कि कभी-कभी राजनीतिक पद और व्यस्तता भी सेवा और आयोजनों में बाधा डाल सकती है। लेकिन संवाद और माफी से किसी भी तनावपूर्ण माहौल को शांत किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।