बैंक कर्मियों को CM मोहन यादव का तोहफा, रक्षाबंधन-जन्माष्टमी के दिन मिली छुट्टी

Published : Aug 14, 2024, 11:49 PM IST
DR Mohan Yadav

सार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 19 अगस्त (रक्षाबंधन) और 26 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) को राज्य में काम करने वाले बैंक कर्मियों को छुट्टी मंजूर की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंक कर्मियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है।

मुख्यमंत्री ने बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को "negotiable instruments act, 1881" के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के अवसर पर छुट्टी की स्वीकृति दी है।

 

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री से बैंक कर्मचारियों संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टी के त्यौहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांग की थी। इस संबध में आदेश जल्द ही जारी होंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी