MP News: इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, 160 की Speed से दौड़ेंगी ट्रेनें

Published : Sep 04, 2024, 08:23 PM IST
railway minister Ashwini Vaishnav

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और रेल मंत्री ने इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट पर 18 हजार करोड़ से ज़्यादा खर्च होंगे और यह 2029 तक पूरा होगा। इस लाइन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रेनें चलेंगी।

मध्य प्रदेश रेल परियोजना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने 3 सितंबर को देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) के साथ इंदौर में प्रेस कान्फ्रेंस की, जिसमें रेल परियोजनाओं की जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में इंदौर-मनमाड़ के बीच 309 किमी लंबी नई रेल लाइन की मंजूरी पर मुहर लग गई। इस प्रोजेक्ट को 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 18 हजार 36 करोड़ खर्च होंगे। इसकी सबसे खास बात ये है कि इस रेललाइन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी, जिसमें कवच सिस्टम से सिग्नल ऑपरेट किए जाएंगे।

 

 

बैठक में के दौरान मध्य प्रदेश में कुल 17 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाने पर भी बात तय हुई। इसके अलावा 2 रेल गोदाम का निर्माण भी कराया जाएगा, जिसे इंदौर के पास कैलोद और धार जिले के ग्यासपुरखेड़ी में तैयार किया जाएगा। सीएम का लक्ष्य है कि राज्य को इकोनॉमिक और धार्मिक कॉरिडोर बनाए जाए। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का काफी फायदा होगा। वहीं देश में भी इसका असर देखने को मिलेगा। उत्तर से लेकर पूर्व और पश्चिम से लेकर दक्षिण तक हमारी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में अहिल्या देवी जयंती पर वृंदावन ग्रामों का विकास

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी