
CM Mohan Yadav MSME Initiatives: भारत की आर्थिक प्रगति की कहानी में लघु उद्योग और MSME सेक्टर एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘उद्यम सेतु’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि छोटे उद्योग केवल व्यापार नहीं, बल्कि करोड़ों परिवारों की आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण का आधार हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बंधक संपत्तियों को लोन चुकता होते ही मॉर्टगेज और डबल मॉर्टगेज से मुक्त करने का नियम लागू किया जाएगा। यह कदम MSME सेक्टर को नई राहत देगा और उद्यमियों के लिए वित्तीय स्वतंत्रता का रास्ता खोलेगा।
भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक प्रक्षेत्र में बने 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार उद्यम सेतु भवन का लोकार्पण डॉ. यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस अवसर पर स्टार्टअप एवं लघु उद्यमी महाकुंभ-2025 और लघु उद्योग भारती का द्वि-वार्षिक प्रादेशिक सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य है MSME सेक्टर को तकनीक, मार्केटिंग और नीति सहायता से सशक्त बनाना।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 6 करोड़ से अधिक MSME भारत की GDP में 30% से ज्यादा योगदान देते हैं और 45% निर्यात इन्हीं उद्योगों से आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश हमें बताता है कि भारत का भविष्य बड़े उद्योगों पर नहीं, बल्कि छोटे उद्योगों के मजबूत नेटवर्क पर निर्भर है।
यह भी पढ़ें… माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 के जरिए MP को मिली 56,414 करोड़ की सौगात, रोजगार के इस तरह बढ़ते दिखें आसार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जोर दिया कि स्टार्टअप्स और MSME को बढ़ावा देने के लिए:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में MSME सेक्टर की सबसे बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने उद्यमियों को “दाम कम, दम ज्यादा” मंत्र अपनाने की सलाह दी ताकि गुणवत्ता और ब्रांड वैल्यू का निर्माण हो सके।
लघु उद्योग भारती ने अब तक प्रदेश में 5 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में विकसित किया है। इस संस्था का लक्ष्य है छोटे उद्योगों को तकनीकी प्रशिक्षण, विपणन सहयोग और नीति मार्गदर्शन प्रदान करना।
यह भी पढ़ें…शिक्षा-संस्कृति से आगे बढ़ रहा है कीर समाज, सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।