
ग्वालियर, मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को भाजपा की इस लहर में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ग्वालियर संभाग से कांग्रेस नेता विधायक फूलसिंह बैरया ने चुनाव जीत लिया है। लेतिन चुनाव जीतने के बाद भी उन्होंने अपना मुंह खुद काला किया है। उनकी यह तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है। लोग हैरान हैं कि आखिर बरैया ने ऐसा क्यों किया। लेकिन उन्होंने जनता से वादा किया था कि अगर उनकी कही हुई बात पूरी नहीं हुई तो वह खुद के मुंह पर कालिख पोतेंगे।
जानिए फूलसिंह बैरया ने क्या किया था वादा पूरा
दरअसल, चुनाव से पहले प्रचार के दौरान फूलसिंह बरैया ने जनता को संबोंधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस इस बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं बीजेपी की करारी हार मिलेगी...अगर बीजेपी को 50 सीटें मिल गईं तो वो अपना मुंह काला कर लेंगे। इतना नहीं बरैया ने इसके लिए तारीख और जगह तक बता दी थी। उन्होंने कहा था कि वह भोपाल में 7 दिसंबर को राज्यभवन के सामने अपने हाथों से खुद का मुंह काल करेंगे। बस उन्होंने अपना किया हुआ वादा पूरा किया है।
दिग्विजय सिंह के सामने बरैया ने पूरा किया वादा
भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते फूल सिंह बरैया अपने वादे के पूरा करने के लिए आज 7 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राजभवन की तरफ कूच किया। फिर वहां पहुंचने के बाद दिग्विजय बरैया के माथे पर काला टीका लगा दिया और कहा कि आपका वादा पूरा हुआ। लेकिन बैरया नहीं माने उन्होंने सारे चेहरे पर काला रंग लगा लिया। वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने ऐसे नेता नहीं दिखे, जो अपने वादे के पक्के हों। बरैया जी आपको नजर नहीं लगे। इसलिए मैंने आपको काला टीका लगाया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।