नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल सहित 5 सांसद ने दिया इस्तीफा, मध्यप्रदेश में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीते हुए मंत्रियों और सांसदों ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसमें मध्यप्रदेश के सांसद और मं​त्री भी शामिल है। इसी बीच ये चर्चा भी चल पड़ी है कि एमपी का अगला सीएम कौन होगा।

subodh kumar | Published : Dec 6, 2023 11:11 AM IST / Updated: Dec 06 2023, 05:10 PM IST

भोपाल. विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के रण में भाजपा ने 7 सांसदों को उतारा था। जिसमें से 2 को हार का सामना करना पड़ा। जीते हुए 5 सांसदों ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर प्रहलाद सिंह पटेल तक का नाम शामिल है।

5 सांसदों ने दिया इस्तीफा

Latest Videos

मध्यप्रदेश में भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव में 7 सांसदों को मैदान में उतारा था। जिसमें से फग्गन सिंह कुलस्ते निवास और गणेश सिंह सतना से सीट से चुनाव लड़कर हार गए। वहीं 5 सांसदों की बेहतरीन जीत हुई है। जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, रीती पाठक, उदय प्रतापसिंह और राकेश सिंह ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कौन बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में अगला सीएम कौन होगा। इसकी चर्चा प्रदेशभर में जोरों पर है। सीएम की दौड़ में वैसे तो कई नाम आ रहे हैं। लेकिन सीएम का फैसला संगठन ही करेगा। इस बार विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। इ​सलिए कयास भी कई नामों पर लगाया जा रहा है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल जैसे नामों पर चर्चा चल रही है।

पहले होगी विधायक दल की बैठक

कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पहले विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें भाजपा के पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे। इस बैठक में विधायकों से भी चर्चा कर सहमति ली जाएगी। तब जाकर कहीं सीएम के नाम का फैसला होगा। संभावना है कि यह काम सन्डे तक हो जाएगा। इसके बाद जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें सीएम की कुर्सी फायनल हो जाएगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?