10 दिसंबर को लाड़ली बहना के खाते में आएगा पैसा, शिवराज सिंह चौहान ने किया 3000 देने का वादा

Published : Dec 06, 2023, 09:37 AM ISTUpdated : Dec 06, 2023, 11:34 AM IST
shivraj singh

सार

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत का कारण लाड़ली बहनाओं का समर्थन माना जा रहा है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लाड़ली बहना से संकल्प पूरा करने का वादा किया है।

भोपाल. लाड़ली बहनाओं का अभार व्यक्त करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने वादा किया है कि वे अपना संकल्प पूरा करेंगे। 10 दिसंबर को लाड़ली बहना के खाते में पैसा आएगा। उन्होंने कहा कि वे अपना वादा पूर करते हुए इस राशि को 3 हजार रुपए महीने तक ले जाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा.मेरी लाड़ली बहनाओं शत शत प्रणाम, आपने जो आशीर्वाद दिया जो स्नेह दिया जो प्रेम दिया है। अद्भुत है। अभूतपूर्व समर्थन आपने किया है। मैं आभारी हूं, बहन भाई के पवित्र रिश्ते एक दूसरे के प्रति कर्तव्य का भान कराते हैं। आपके भाई की सदैव ये कोशिश रहेगी। आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे, कोई कांटा नहीं रहे, महिला स​शक्तिकरण के लिए जब तक मेरी सांस चलेगी मैं काम करता रहूंगा, मेरी बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है। लाड़ली बहना की राशि फिर से आपके खाते में डाली जाएगी। और जो कहा इस राशि को बढ़ाते बढ़ाते 3 हजार तक ले जाएंगे। ये संकल्प पूरा करेंगे। आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी।

 

 

1.25 करोड़ महिलाओं के खाते 1250

लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश में करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत पहले 1000 रुपए महीना देना शुरू किया गया था। जिसे बढ़ाकर बाद में 1250 रुपए कर दिया गया। इस योजना के तहत नया रजिस्ट्रेशन अभी नहीं किया जा रहा है। अभी सिर्फ उन महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। जिन महिलाओं का इस योजना के तहत चुनाव के पहले रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

ये महिलाएं हैं योजना के लिए पात्र

लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश की निवासी 21 साल से 60 साल तक की महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ही लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है। उनके पास जमीन भी 5 एकड़ से कम होनी चाहिए। हालांकि इस योजना का लाभ सभी वर्ग की महिलाओं को मिल रहा है।

ये दस्तावेज जरूरी

इस योजना के तहत महिला का आधार कार्ड, परिवार और स्वयं की समग्र आईडी, बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। समग्र आईडी में ई केवायसी होना चाहिए।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे