'कुछ विधायकों को अपने ही गांव में 50 वोट तक नहीं मिले' फिर कैसे कांग्रेस हारी...कमलनाथ का बड़ा बयान

Published : Dec 05, 2023, 02:00 PM ISTUpdated : Dec 05, 2023, 02:01 PM IST
kamal nath meeting

सार

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलने के बाद कामलनाथ  ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी हारे और जीते प्रत्याशियों को बुलाया। बैठक में चर्चा कि जा रही है कि आखिर हमारी इतनी बुरी  हार किस वजह से हुई है। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐसी प्रचंड जीत मिली है कि कांग्रेस का तो सूफड़ा ही साफ कर दिया है। इसकी दो बड़ी वजह हैं, एक मोदी मैजिक और दूसरा लाडली बहना योजना...जिसने मप्र में भाजपा 163 सीटे जीतने में कामयाब रही। वहीं कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है कि हमारी इतनी बुरी हार आखिर कैसे हो गई। इसके लिए पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज प्रदेश कार्यालय में सभी 230 प्रत्याशियों की बैठक कर चर्चा कर रहे हैं।

'कुछ विधायकों को अपने ही गांव में 50 वोट तक नहीं मिले''

कमलनाथ ने सभी कैंडिडेट्स की बैठक में कहा-मुझे कई विधायकों ने बताया कि उन्हें अपने ही गांव में 50 वोट तक नहीं मिले हैं। आखिर यह कैसे हो सकता है। यह तो कुछ ओर ही इशारा कर रहे हैं। वहीं बात रही एग्जिट पोल की तो जिसे पहले से इन रिजल्ट के बारे में पता था, उन्होंने ही ऐसा एग्जिट पोल बनवाया है। इसी बीच कुछ कैंडिडेट्स ने ईवीएम मशीन हैक होने की बात भी कही है। हालांकि ईवीएम पर कमलनाथ का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

कमलनाथ की जा सकती है अध्यक्ष की कुर्सी

कांग्रेस की करारी हार के बाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि जल्द ही कमलनाथ दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। यानि उनकी अध्यक्ष की कुर्सी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहा है। बता दें कि कल कमलनाथ ने शिवराज से मुलाकत कर उन्हें जीत की बधाई दी है।

कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा

बता दें कि मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 230 सीटों के लिए चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल कर ली। तो कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें मिलीं। भाजपा ने कांग्रेस से दोगुनी से भी अधिक सीटें जीत लीं। जिस तरह से आंकड़ों सामने आए हैं उससे स्थिति वैसी नहीं थी जैसी की कांग्रेस समझ रही थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert