सिर्फ 4 दिन, 2 टाइम स्लॉट, 3 शहर – जानिए दतिया एयरपोर्ट का पूरा उड़ान प्लान

Published : May 30, 2025, 12:30 PM IST
Datia Airport Inauguration

सार

दतिया को चंबल अंचल की उड़ान! पीएम मोदी 31 मई को वर्चुअली करेंगे दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन। 2 जून से शुरू होंगी भोपाल और खजुराहो के लिए हवाई सेवाएं, शुरुआती किराया सिर्फ ₹999। जानिए टाइमिंग, सुविधाएं और एयरपोर्ट की खासियतें!

Datia Airport Inauguration: मध्य प्रदेश के चंबल अंचल को हवाई यात्रा की सौगात मिलने जा रही है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में रहेंगे और इसी दौरान वे सतना व दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दतिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ अब ग्वालियर के बाद दतिया को भी हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है, जिससे पूरे चंबल क्षेत्र को फायदा मिलेगा।

सिंधिया की भूमिका और इतिहास

दतिया एयरपोर्ट को मंजूरी 2012 में मिली थी, लेकिन एक दशक से ज्यादा समय तक यह प्रोजेक्ट अधर में लटका रहा। तत्कालीन नागरिक विमानन मंत्री और ग्वालियर-चंबल के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस प्रोजेक्ट को दोबारा गति दी और दतिया को एयरपोर्ट की सौगात दिलाई। सिंधिया इससे पहले ग्वालियर को भी नया एयरपोर्ट दे चुके हैं।

दतिया एयरपोर्ट की खासियतें

करीब 70 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट 118 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसका रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। यहां टू-वे एप्रिन सिस्टम है, जिससे एक रनवे पर फ्लाइट लैंड और दूसरे से टेकऑफ कर सकेगी। यात्रियों के लिए वेटिंग लाउंज, पार्किंग और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है।

2 जून से उड़ानें, टाइमिंग और रूट

एयरपोर्ट से 2 जून से नियमित हवाई सेवाएं शुरू होंगी। सप्ताह में सोमवार से गुरुवार तक चार दिन फ्लाइट संचालन होगा।

  • भोपाल से उड़ान: दोपहर 1 बजे
  • दतिया आगमन: 2:10 PM
  • दतिया से प्रस्थान: 2:35 PM
  • खजुराहो पहुंच: 3:15 PM

रिटर्न में:

  • खजुराहो से उड़ान: 3:40 PM
  • दतिया आगमन: 4:20 PM
  • दतिया से भोपाल: 4:45 PM, पहुंच: 5:55 PM

किराया सिर्फ ₹999 में!

प्रारंभिक ऑफर के तहत भोपाल-दतिया का हवाई किराया मात्र ₹999 रहेगा। यह ऑफर "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर उपलब्ध होगा। 50% सीटें इस रेट पर दी जाएंगी, जबकि बाकी सीटों का किराया डिमांड के अनुसार तय होगा, जो 3 हजार तक जा सकता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं