आम के पेड़ के नीचे 8 साल के बच्चे संग बैठे थे मां-बाप, आसमान से बरपा कहर, और...तबाह

Published : May 30, 2025, 09:44 AM IST
REWA LIGHTNING FELL ON TREE

सार

मध्य प्रदेश के रीवा में आसमान से बरसी रहस्यमयी बिजली! खेत में आम के पेड़ के नीचे बैठे एक ही परिवार पर कड़कती बिजली ने कहर बरपाया—पलभर में बुझ गई तीन ज़िंदगियां। दो अन्य का जीवन भी संकट में, ग्रामीण दहशतजदा!

Rewa news: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर नैनाशक्ति गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। खेत में मौजूद एक ही परिवार पर आसमान से बिजली गिरी, जिससे पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आकाशीय बिजली ने ली तीन जिंदगियां

गुरुवार दोपहर वासुदेवा परिवार खेत में आम के पेड़ के नीचे बनी मड़ई में आराम कर रहा था। मौसम बदलते ही अचानक आकाशीय बिजली सीधे उसी पेड़ पर गिरी। चंद सेकंड में पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया।

मौके पर ही हुई पति-पत्नी और मासूम की मौत

इस भीषण हादसे में 32 वर्षीय आशीष वासुदेवा, उसकी पत्नी ज्योति वासुदेवा (26) और 8 वर्षीय बेटे किशन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।

स्थानीयों की तत्परता से बची जानें

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस जांच में जुटी, प्रशासन दे रहा मदद

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है।

गांव में पसरा मातम, लोगों में भय का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। लोग आकाशीय बिजली से हुई मौत को ‘ईश्वरीय कहर’ बता रहे हैं और मौसम बदलते ही सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।

क्या करें आकाशीय बिजली से बचने के लिए?

विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश या आंधी के समय पेड़ों के नीचे न रुकें, मोबाइल फोन या धातु की वस्तुएं साथ न रखें। सुरक्षित स्थानों पर जाकर मौसम साफ होने का इंतजार करें।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं