
Rewa news: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर नैनाशक्ति गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। खेत में मौजूद एक ही परिवार पर आसमान से बिजली गिरी, जिससे पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुरुवार दोपहर वासुदेवा परिवार खेत में आम के पेड़ के नीचे बनी मड़ई में आराम कर रहा था। मौसम बदलते ही अचानक आकाशीय बिजली सीधे उसी पेड़ पर गिरी। चंद सेकंड में पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया।
इस भीषण हादसे में 32 वर्षीय आशीष वासुदेवा, उसकी पत्नी ज्योति वासुदेवा (26) और 8 वर्षीय बेटे किशन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। लोग आकाशीय बिजली से हुई मौत को ‘ईश्वरीय कहर’ बता रहे हैं और मौसम बदलते ही सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश या आंधी के समय पेड़ों के नीचे न रुकें, मोबाइल फोन या धातु की वस्तुएं साथ न रखें। सुरक्षित स्थानों पर जाकर मौसम साफ होने का इंतजार करें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।