MP में बिजली चोरी रोकने का नया फॉर्मूला: शिकायत करो और पाओ ₹50,000 तक इनाम!

Published : Jul 21, 2025, 10:59 AM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 11:26 AM IST
MP Electricity Reward

सार

MP Electricity Reward: MP में बिजली चोरों की खैर नहीं! 'V मित्र' ऐप से शिकायत करो और पाओ ₹50,000 तक इनाम! डिस्कॉम ने शुरू की अनोखी योजना, सही सूचना देने पर कैश रिवॉर्ड मिलेगा-अब चोरी पर जनता रखेगी नजर। जानें कैसे मिलेगा इनाम!

MP electricity theft reward: मध्य प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए ईस्ट और सेंट्रल डिस्कॉम ने एक अनोखी योजना शुरू की है। योजना के तहत अब आम नागरिक भी बिजली चोरी की शिकायत कर 10 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का इनाम पा सकते हैं। इसी उद्देश्य के लिए खासतौर पर ‘वी मित्र ऐप’ लॉन्च किया गया है, जिससे उपभोक्ता सीधे बिजली विभाग को चोरी या तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दे सकते हैं। 

क्या है 'V मित्र ऐप' और क्यों है यह इतना खास? 

वी मित्र ऐप (V mitra App) केवल शिकायत दर्ज कराने का एक माध्यम नहीं, बल्कि बिजली वितरण प्रणाली का सोशल ऑडिट टूल है। उपभोक्ता इसमें कनेक्शन से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी जैसे गलत जिओ टैगिंग, अपलोड-लोड मिसमैच, ट्रांसफार्मर लिंकेज की रिपोर्टिंग कर सकते हैं। यदि दी गई जानकारी सही पाई जाती है, तो रिपोर्ट करने वाले व्यक्ति को इनाम राशि दी जाती है।

जानिए क्या है डिस्कॉम? जो घर-घर पहुंचाती है रोशनी 

डिस्कॉम (DISCOM) यानी बिजली वितरण कंपनी, जो बिजली उत्पादकों से ऊर्जा खरीदकर उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है। यह नेटवर्क का संचालन करती है और सुनिश्चित करती है कि आपके घरों तक बिना रुकावट बिजली पहुंचे। ये सरकारी या निजी कंपनियां भी हो सकती हैं।

इनाम मिलने के पीछे भी कंपनी ने रखी है ये शर्त?

इनाम ईस्ट डिस्कॉम के जनरल मैनेजर पीके अग्रवाल ने बताया कि हर कनेक्शन को जियो-टैग किया गया है। यदि किसी ने गलत टैगिंग या क्षमता से अधिक लोड की सटीक जानकारी दी तो ₹10 से ₹25 प्रति किलोवाट तक इनाम मिल सकता है। गंभीर मामलों में इनाम की राशि ₹50,000 तक जा सकती है।

इनाम के साथ इस बात की भी शिकायतकर्ता को मिलेगी गारंटी

अब तक 'वी मित्र ऐप' (V Mitra app) के जरिए 1190 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से 49 मामलों में ₹21,300 के इनाम दिए जा चुके हैं। खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। यानी, आप गुप्त रूप से भी सिस्टम की मदद कर सकते हैं और इनाम कमा सकते हैं।

बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा, मददगारों को सलाम 

डिस्कॉम के अनुसार यह अभियान केवल बिजली चोरी रोकने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य जनता को बिजली व्यवस्था की निगरानी में भागीदार बनाना है। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो अन्य राज्यों में भी इसे अपनाया जा सकता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश