
प्रदेश की मिट्टी, खेत और मेहनतकश किसान ही मध्यप्रदेश की असली ताकत हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में खराब हुई सोयाबीन की फसल का निरीक्षण करते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने शाजापुर कलेक्टर सहित प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि बारिश की कमी और कीट प्रकोप से प्रभावित सोयाबीन फसलों का विस्तृत सर्वे कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को अधिकतम लाभ दिलाया जाएगा और जो किसान पिछली बीमा राशि से वंचित रह गए हैं, उनके प्रकरणों का जल्द निराकरण होगा।
यह भी पढ़ें: UP International Trade Show 2025: क्या है ट्रेड शो? जो बदलेगी UP की तस्वीर, शुभारंभ करेंगे मोदी-योगी
डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में शाजापुर जिले के किसानों को इस मेगा परियोजना से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे गरीब किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कामधेनु योजना के तहत किसानों से गाय का दूध खरीदा जाएगा। 25 गाय पालन पर लगने वाले 40 लाख रुपये में से 10 लाख रुपये सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं की स्थापना होगी और प्रति गाय 40 रुपये की दर से रखरखाव हेतु सहायता दी जाएगी।
डॉ. यादव ने किसानों को जानकारी दी कि एक एकड़ जमीन पर फलोद्यान लगाने के लिए प्रथम वर्ष 2 लाख रुपये और अगले वर्षों में 55 हजार रुपये तक अनुदान दिया जाएगा। यह योजना किसानों की आय बढ़ाने और खेती को टिकाऊ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कपास उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए धार जिले के बदनावर में पीएम मित्रा औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा, जिसका शिलान्यास 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे मालवा-निमाड़ अंचल के कपास किसानों को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा।
ग्राम खड़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान परवत सिंह बगाना से उनके खेत में खराब हुई सोयाबीन की फसल का हाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी रहेगी।
यह भी पढ़ें: MP Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, खातों में आएंगे 1541 करोड़
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।