
MP News: मध्यप्रदेश की राजनीति और विकास योजनाओं के केंद्र में एक बार फिर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी ऐतिहासिक घोषणा के साथ जुड़ने जा रहे हैं। 12 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये की राशि का सीधा अंतरण होगा। यह कार्यक्रम प्रदेश की महिलाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को नई मजबूती देने वाला साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 53.48 लाख हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन की तस्वीर देख भड़क उठा पति, साथी संग मिलकर रिकवरी एजेंट की कर दी हत्या
सीएम डॉ. यादव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं, गैर-उज्ज्वला श्रेणी की लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजातियों की 31 लाख से अधिक महिलाओं को गैस रिफिल के लिए 450 रुपये की सहायता राशि का अंतरण करेंगे। इस मद में कुल 48 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। इनमें 35 कार्यों का भूमिपूजन (194.56 करोड़ रुपये) और 37 कार्यों का लोकार्पण (150.78 करोड़ रुपये) शामिल है।
जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा और चिकित्सा ज्ञान को सहेजने के उद्देश्य से तैयार पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का विमोचन भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसमें जनजातीय वर्ग में पीढ़ियों से चल रही औषधीय जड़ी-बूटियों की जानकारी संकलित है, जो आने वाले समय में सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
सीएम डॉ. यादव राज्य स्तरीय मंच से बीपीएल परिवारों के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चलित मोटर साइकिल भी भेंट करेंगे, जिससे उनके जीवन में सुविधा और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय जुड़ेगा।
यह भी पढ़ें: मॉरीशस के PM को मोदी ने दिखाई काशी, वाराणसी में PM के रोड शो की खास तस्वीरें...
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।