- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मॉरीशस के PM को मोदी ने दिखाई काशी, वाराणसी में PM के रोड शो की खास तस्वीरें...
मॉरीशस के PM को मोदी ने दिखाई काशी, वाराणसी में PM के रोड शो की खास तस्वीरें...
PM Narendra Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान पीएम का काशी में 3 किमी लंबा रोड शो निकला। मोदी की एक झलक देखने के लिए हजारों लोग सड़क किनारे खड़े रहे। किसी ने फूल बरसाए तो किसी ने शंखनाद किया।

काशी की जनता ने PM मोदी पर की पुष्पवर्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र यानि वाराणसी के दौरे पर थे। काशी में पीएम ने सबसे पहले एक विशाल जनसभा को संबोंधित किया इसके बाद रोड शो भी निकाला। काशी की जनता ने प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा करके, अभूतपूर्व उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
वाराणसी में 3 KM लंबा था पीएम का रोड शो
पीएम मोदी का वाराणसी में रोड शो पुलिस लाइन से शुरू हुआ जो कि होटल ताज पर जाक खत्म हुआ। यह रोड शो करीब 3 किलोमीटर लंबा थ। इस दौरान उनके वेलकम के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे।
मोदी-मोदी के नारों से गूंजी काशी नगरी
वारणासी में जिस-जिस जगह से पीएम मोदी का काफिला गुजरा वहां लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए काफिले पर फूल बरसाए और शंखनाद किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।
जब जनता के करीब पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने रोड शो को दौरान वारणसी का जनता का उत्साह देखा तो उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी को लोगों के करीब ले जाने को कहा। जैसे ही उनकी कार लोगों के करीब पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल-नगाड़े
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनका वेलकम करने के लिए काशी के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी ढोल-नगाड़ों के साथ वाराणसी के चौराहों पर खड़े रहे और मोदी मोदी नारे लगाते रहे।
छात्रों ने भी किया मोदी के वेलकम में शंखनाद
इस तस्वीर में देखिए पीएम मोदी के रोड शो के दौरान काशी में पढ़ने वाले छात्रों ने भी शखनाद और भारत का तिरंगा लहराते हुए स्वागत करते नजर आए। पीएम को करीब से देखने के लिए सड़क पर बच्चों से लेकर महिलाएं तक पहुंची हुई थीं।
मॉरीशस के PM रामगुलाम का वेलकम करते पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा-आज हम मॉरीशस के दोस्तों का स्वागत काशी में कर रहे हैं, यह केवल औपचारिक नहीं, बल्कि एक आत्मिक मिलन है। मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। वहीं PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा- भारत मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में हमेशा साथ रहा है।