Extramarital Affair Murder: उत्तर प्रदेश के बांत्र में एक खौफनाक हत्याकांड हुआ है। पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक मालिक ने अपने कर्मचारी की सुपारी किलर से हत्या करवा दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांत्र इलाके में स्थित स्वास्तिक फाइनेंस ऑफिस में मंगलवार को एक रिकवरी एजेंट का शव मिला। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय कुनाल शुक्ला की हत्या हुई है और इसके पीछे उसके मालिक का हाथ है। मालिक विवेक सिंह (34) को शक था कि कुनाल का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। कुनाल के सिर पर लोहे की रॉड से वार करके उसका चेहरा बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था। कुनाल के बड़े भाई की शिकायत पर बांत्र पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
बांत्र पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त जांच से मामला सुलझ गया। दक्षिण डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि विवेक सिंह और उसके साथी वसीम अली खान (35) को गौरीबाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार और दूसरे सबूत भी बरामद कर लिए गए हैं। जांच अधिकारियों ने बताया कि विवेक को अपनी पत्नी और कुनाल की जन्मदिन पर केक काटते हुए तस्वीर मिली थी, जिससे उसे अपने शक की पुष्टि हो गई।
8 सितंबर की रात को विवेक ने कुनाल को ऑफिस में तब तक शराब पिलाई जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। रात 9:30 बजे उसने वसीम को बुलाया। ऑफिस में घुसकर वसीम ने कुनाल के सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार दीवार के पीछे फेंक दिया गया। कुनाल का मोबाइल नाले में फेंक दिया गया ताकि डिजिटल सबूत मिटाए जा सकें। बाद में खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए। दक्षिण एडीसीपी वसंत रल्लापल्ली ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।
पुलिस ने बताया कि विवेक ने वसीम को घर बनाने और आर्थिक मदद का लालच देकर इस काम के लिए तैयार किया था। विवेक पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है और जिस फाइनेंस कंपनी में कुनाल रिकवरी एजेंट था, उसका मालिक विवेक ही था।
