
CM Mohan Yadav Flood Visit : गुना जिले में हाल ही में हुई भीषण बारिश और बाढ़ के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। आसमान से बरसे कहर ने कई इलाकों को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए खुद ज़मीनी दौरा किया और लोगों को भरोसा दिलाया "किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार हर स्थिति में आपके साथ खड़ी है।"
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सभी प्रभावित परिवारों का तत्काल सर्वे किया जाएगा और ‘डीबीटी प्रणाली (Direct Benefit Transfer)’ के ज़रिए सहायता राशि सीधे उनके खातों में डाली जाएगी। सरकार की मंशा है कि बिना किसी देरी या बिचौलिए के, हर जरूरतमंद को मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें: अब नहीं लगेगा लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जाम! मोहनलालगंज-बछरावां में बाईपास की तैयारी तेज
सोमवार को मुख्यमंत्री ने गुना जिले के पटेल नगर, कैंट क्षेत्र और न्यू टेकरी रोड स्थित पवन कॉलोनी जैसे वर्षा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। दोनों ने घर-घर जाकर प्रभावितों से संवाद किया और उनकी ज़रूरतों को समझा।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हालिया बारिश ने 32 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिससे जिले में अभूतपूर्व संकट की स्थिति उत्पन्न हुई। प्रशासन ने इस चुनौती का साहस और समर्पण के साथ सामना किया। गुना न्यू सिटी कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला सहित कुल 170 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एनडीआरएफ की 70 सदस्यीय टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई। वहीं, स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों ने मिलकर भोजन, दवाइयों, कपड़े और अस्थायी आश्रय स्थल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में और भी बारिश की संभावना है, इसलिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को पूरी सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस पर डॉ. मोहन यादव ने सभी बहनों का आभार जताते हुए कहा कि शासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा और कोई भी मुश्किल उन्हें अकेले नहीं झेलनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ से सीएम योगी का ऐलान: रक्षाबंधन पर बहनों को दें 'Made in India' तोहफा!
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।