
Heavy Rain Alert MP: मध्य प्रदेश के आसमान में इन दिनों बादल ही नहीं, बल्कि खतरे की गहराती परछाईं भी छाई हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती सिस्टम और अरब सागर से आई नमी ने मिलकर प्रदेश के कई हिस्सों को जलमग्न करने की तैयारी कर ली है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून की द्रोणिका रेखा (Monsoon Trough) अब श्रीगंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गई है। इसके साथ ही, दक्षिण छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तट पर हवा के ऊपरी भागों में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। यह सिस्टम अब कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होता दिख रहा है, जो प्रदेश में भारी वर्षा की मुख्य वजह बनेगा।
भारी बारिश की चेतावनी वाले जिले: ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर। इन जिलों में आगामी 48 घंटों में 100 से 150 मिमी तक बारिश हो सकती है। बिजली गिरने, जलभराव, फसलों को नुकसान और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं की संभावना है।
विशेषज्ञों के अनुसार, तीन दिन बाद एक और सक्रिय सिस्टम प्रदेश में दाखिल हो सकता है, जिससे रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला और तेज़ हो जाएगा। खासकर नर्मदापुरम, भोपाल, राजगढ़, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग में अगले दो दिन अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।