
Madhya Pradesh rain alert : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के चलते पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ जिलों में तो झमाझम बारिश ने लोगों की दिनचर्या ही बदल दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से 30 जून को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में फिलहाल एक मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जो ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन अरब सागर से होते हुए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से गुजर रही है। एक अन्य ऊपरी हवा का चक्रवात पूर्वी एमपी में सक्रिय है, जिसकी वजह से तेज बारिश हो रही है।
इन तीनों सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: CM Abhyudaya Scheme 2025: 1 जुलाई से शुरू हो रही फ्री कोचिंग, IAS-NEET-SSC सब कुछ एक जगह?
भारत मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 28 जून को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है:
29 जून को बारिश का असर प्रदेश के पश्चिमी, मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में देखने को मिलेगा:
30 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हालात और बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है:
बिजली गिरने की संभावना हो तो खुले स्थानों से दूर रहें।, जलजमाव वाले क्षेत्रों में यात्रा से बचें।मोबाइल पर मौसम विभाग का अलर्ट ऑन रखें।
मध्यप्रदेश में मानसून पूरी ताकत से सक्रिय हो चुका है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिल रही नमी ने बारिश का दायरा और तीव्रता दोनों बढ़ा दी है। ऐसे में आमजन से अपील है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को हल्के में न लें और पूरी सतर्कता बरतें।
यह भी पढ़ें: CM YUVA Scheme: युवाओं को मिल रहा है बिन गारंटी लोन, अब बिज़नेस शुरू करना हुआ आसान
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।