MP Weather: 18 जिलों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें एक्सपर्ट्स की चेतावनी

Published : Aug 14, 2025, 07:42 AM IST
MP Weather

सार

MP Weather Alert: इंदौर और MP के 18 जिलों में अगले 3 दिन भारी बारिश का रहस्य! मानसून अचानक सक्रिय, तापमान सामान्य से अधिक, बारिश औसत कोटा पूरा करेगी या नए खतरे की घंटी बजेगी? मौसम विभाग की चेतावनी पढ़ें।

MP Monsoon Forecast: इंदौर में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून सक्रिय होने के कारण उमरिया, कटनी और प्रदेश के अन्य 18 जिलों में तेज वर्षा होने की संभावना है। क्या इंदौर और आसपास के जिले मानसून के इस अचानक सक्रिय होने से औसत वर्षा को पूरा कर पाएंगे? मौसम विभाग की चेतावनी क्या कहती है और तापमान में बदलाव कैसे महसूस होगा?

इंदौर में अगले तीन दिन क्या होगा मौसम का हाल?

इंदौर में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और राजवाड़ा, खंडवा रोड सहित शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम रिमझिम बारिश जारी रही। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, कच्छ के पास चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है जो बंगाल की खाड़ी तक प्रभाव डाल रहा है। इसके चलते 14 से 16 अगस्त तक इंदौर में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। एयरपोर्ट मौसम केंद्र पर पिछले 24 घंटे में 4.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

क्या मानसून इंदौर का औसत कोटा पूरा कर पाएगा?

इस मानसून सीजन में इंदौर में अब तक केवल 296.2 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 47% कम है। अगस्त में अब तक सिर्फ 7.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है। ऐसे में अगले तीन दिनों की झमाझम बारिश से शहर का औसत कोटा पूरा होने की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 22.6°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से अधिक है।

यह भी पढ़ें….MP: बलराम जयंती पर PM किसान के अलावा मिलेगा 6,000 रुपये का बोनस, जानें किसको होगा लाभ?

MP के अन्य जिलों में बारिश का हाल-क्या रहेगा असर?

प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में उमरिया में 122.6 मिमी, कटनी में 118 मिमी और डिंडोरी में 86.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई। पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21% अधिक और पूर्वी मध्य प्रदेश में 34% अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय हो गया है, जो अगले 48 घंटे में दक्षिणी हिस्सों में भारी वर्षा ला सकता है।

कौन-कौन से जिले रहें सावधान?

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।

तापमान अपडेट-कितने डिग्री तक बढ़ सकता पारा?

श्योपुर में अधिकतम तापमान 34.2°C, ग्वालियर में 34°C और खजुराहो (छतरपुर) में 32.4°C रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.4°C और खंडवा में 20.4°C दर्ज किया गया। इंदौर में अधिकतम 30°C और न्यूनतम 22.6°C दर्ज हुआ।

क्या बड़े शहर बारिश से बच पाएंगे?

प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर का अधिकतम तापमान 34°C, उज्जैन 30.7°C, इंदौर 30°C, जबलपुर 29.2°C और भोपाल 28°C दर्ज हुआ। अगले तीन दिनों में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार इन शहरों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें….MP Heavy Rain Alert: 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इंदौर-उज्जैन में 15 अगस्त से बड़ा बदलाव

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर