
Madhya Pradesh Weather Update: मौसम विभाग ने सोमवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
प्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। डैमों के ओवरफ्लो की खबरें मिल रही हैं। रविवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 30 से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पश्चिमी एमपी में लो-प्रेशर एरिया और दो ट्रफ के एक्टिव होने से मौसम में यह बदलाव आया है। अगले 2-3 दिन तक स्थिति ऐसी ही बनी रह सकती है।
अगले 24 घंटे ग्वालियर, श्योपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना और टीकमगढ़ जैसे जिलों के लिए बेहद संवेदनशील हैं। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में सामान्य से 37% तक अधिक बारिश हो चुकी है। अकेले टीकमगढ़ और निवाड़ी में अब तक 42 इंच पानी गिरा है। वहीं इंदौर और उज्जैन में हालात कमजोर हैं।
आंकड़े चौंकाने वाले हैं! 16 जून से अब तक एमपी में औसतन 24.9 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 16 इंच होना चाहिए था। यानी लगभग 9 इंच अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
भोपाल में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन पूरे सीजन की तुलना में केवल आधी बारिश ही हुई है। जबलपुर की भी यही स्थिति है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि जुलाई की विदाई भी तेज बारिश के साथ होगी। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।