
High court FIR order for minister vijay shah: जहां एक ओर देश अपनी बेटियों को शक्ति का स्वरूप मानता है, वहीं मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर ऐसा बयान दिया जिससे पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया। पर अब न्याय की आवाज़ उठी है, जबलपुर उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ महज 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जबलपुर खंडपीठ के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन ने बुधवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा,"इस तरह के बयान न केवल एक महिला अधिकारी का अपमान हैं, बल्कि सेना की गरिमा और राष्ट्रीय एकता पर भी सवाल उठाते हैं।" उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मामला IPC की गंभीर धाराओं के अंतर्गत आता है और सामाजिक सौहार्द को भी क्षति पहुंचाता है।
12 मई को खरगोन जिले के महू क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में कहा: “जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया, उनसे बदला उनकी बहन को भेजकर लिया।” “मोदी जी ने उनके घरों में हमला कराया, उनकी बहन को नंगा करके सबक सिखाया।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। देशभर में विरोध की लहर दौड़ गई।
पूर्व उप-सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) डीएस हुड्डा ने बयान पर कहा: “सेना धर्म, जाति, लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करती। हर सैनिक भारत का सैनिक है।” एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा: “कर्नल कुरैशी की सेवा देश के लिए है, न कि किसी जाति या धर्म के लिए। ये बयान मनोबल गिराते हैं।”
मंत्री विजय शाह ने बाद में माफी मांगी और कहा: “कर्नल मेरी बहन जैसी हैं… अगर किसी को ठेस पहुंची तो 10 बार माफी मांगता हूं।” लेकिन माफी के तुरंत बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे हंसते नजर आए। नतीजतन भोपाल स्थित उनके सरकारी बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती और जोरदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर दिए बयान पर विजय शाह की लगी क्लास! हवाई चप्पल में पहुंचे दफ्तर और…
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।