PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, CM डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

Published : Dec 24, 2024, 05:23 PM IST
Mohan-Yadav-congratulated-PM-Modi-for-getting-Kuwait-highest-honour

सार

प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक-अल-कबीर' से नवाजा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे देश के लिए गौरव का क्षण बताया है।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक-अल-कबीर" से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और समस्त राष्ट्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

 

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में एक ऐसे भारत का उदय हुआ है, जो विश्व बंधुत्व के संकल्प को साकार कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुवैत ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री श्री मोदी को सम्मानित किया है, जो सभी राष्ट्रवासियों के लिए गौरवशाली क्षण है। इससे एक बार पुन: प्रमाणित हुआ है कि विश्व में भारतीय नेतृत्व के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना सशक्त हो रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सम्मान सशक्त, समृद्ध भारत और संपूर्ण देशवासियों का सम्मान है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल