सियाराम बाबा जी को CM डॉ. मोहन यादव की श्रद्धांजलि, भट्टयान में बनेगा समाधि स्थल

Published : Dec 11, 2024, 06:36 PM IST
Mohan-Yadav-expressed-grief-over-the-demise-of-Saint-Shri-Siyaram-Baba-Ji

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सियाराम बाबा जी को श्रद्धांजलि दी और भट्टयान में समाधि स्थल, नर्मदा घाट और पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की। बाबा के त्याग, तप और भक्ति को याद किया गया।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन स्थित भट्टयान आश्रम पहुंचकर दिव्य संत, परम पूज्य सियाराम बाबा जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के अवसान पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह संत समाज सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। भट्टयान में सियाराम बाबा का समाधि स्थल, नर्मदा नदी का घाट और पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।

 

 

उन्होंने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने अपने त्याग, तप और भक्ति की त्रिवेणी से मां नर्मदा के इस पावन तट के साथ ही संपूर्ण प्रदेश को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित किया। धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य सियाराम बाबा ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा प्रदान की। उनके देवलोकगमन से सनातन संस्कृति के अविरल प्रवाह में शून्यता का अनुभव हो रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा उनके असंख्य अनुयायियों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने लोक कल्याण को ईश्वर भक्ति का मार्ग बताया है, जिसे आत्मसात कर हम जन-जन के उत्थान के लिए प्रयास में सदैव समर्पित रहेंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी