
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सोमवार को मुंबई की सायन कोलीवाड़ा विधानसभा में महायुति प्रत्याशी कैप्टन तमिल सेल्वन के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव की जनसभा में जनता-जनार्दन ने अविस्मरणीय प्रेम का प्रदर्शन कियाा।
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। उन्होनें कहा कि मेरे अपने कई मित्र गलती से कांग्रेस में चले गए। अब आज वो सर फोड़ रहे हैं कि गलती से हम कहाँ फँस गए। भगवान श्रीराम के मामले में भी कांग्रेस की सारे पोल खुली हुई है। सनातन का विरोध कांग्रस के चरित्र में रहा है,। इनके लिए हम एक ही नारा लगाते हैं जो राम के नहीं वो काम के नहीं।
विपक्ष के नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए डॉ. यादव बोले राहुल महाराष्ट्र में घूम रहे हैं जो आज तक अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने तक नहीं गए। प्रभु श्रीराम से इतनी घृणा क्यों है कांग्रेस को इसका जवाब तो देना पड़ेगा। वोट के चक्कर में जो हमारे देवताओं के नहीं हुए, वो किसी के नहीं हो सकते।
डॉ. यादव ने कहा कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है जबकि भाजपा के लिए नेशन फर्स्ट है। अपना उदाहरण देते हुए उन्होनें कहा आज उनके जैसे छोटे से कार्यकर्ता को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला है तो इसका कारण भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' कहते नहीं बल्कि करके दिखाते हैं। डॉ. यादव ने कहा उनके परिवार में कोई सांसद , विधायक , मंत्री तक नहीं है लेकिन अपने देश सेवा के कार्यों से वह जनता के बीच पहुँच गए।
एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर का संकल्प साकार हुआ है, अब मथुरा में कृष्ण मंदिर बनना है। आइए हम उस नाव में बैठें जो भगवान कृष्ण को मुस्कुराते हुए सनातन की जय जयकार करता हुए दिखे।अपनी संस्कृति को बचाने और देश के स्वाभिमान के लिए उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने एवं महायुति प्रत्याशी श्री कैप्टन तमिल सेल्वन को जिताने की अपील की उऩ्होंने कहा कि आज यहां उमड़ा जनसैलाब का यह उत्साह प्रत्यक्ष प्रमाण है कि महाराष्ट्र की विकास यात्रा को और आगे ले जाने में जनता का विश्वास हमारे साथ है और महायुति एक बार फिर महाराष्ट्र में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।