मध्यप्रदेश में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर, फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के साथ हुआ समझौता

Published : Oct 08, 2025, 11:35 AM IST
mp international convention center fira barcelona mou

सार

भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बनेगा। मध्यप्रदेश और स्पेन के फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह केंद्र निवेश, नवाचार और वैश्विक आयोजनों का मंच बनेगा, जिससे राज्य की अंतरराष्ट्रीय पहचान मजबूत होगी।

मध्यप्रदेश जल्द ही वैश्विक नक्शे पर अपनी एक नई पहचान बनाने जा रहा है। राजधानी भोपाल में एक ऐसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर की स्थापना होने जा रही है, जो न केवल राज्य को विश्वस्तरीय आयोजन स्थलों की सूची में शामिल करेगा, बल्कि निवेश और नवाचार के लिए एक नया द्वार खोलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश सरकार और स्पेन की प्रतिष्ठित संस्था फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। यह समझौता राज्य के औद्योगिक और सांस्कृतिक क्षितिज को वैश्विक स्तर पर नया विस्तार देगा।

नवाचार और निवेश का वैश्विक मंच बनेगा भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जुलाई में स्पेन प्रवास के दौरान हुई चर्चाओं के बाद यह समझौता साकार हुआ। उस समय उन्होंने निवेशकों को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया था। एमओयू साइनिंग के अवसर पर स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल, फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के सीईओ रिचर्ड जपाटेरो और भारत प्रतिनिधि मुकेश अरोरा भी उपस्थित रहे। यह साझेदारी मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों, एक्सपो, बिजनेस समिट और स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस जैसे आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करेगी। इससे ना केवल विदेशी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: MP News : CM मोहन यादव का अगर ये प्लान हो गया सच, तो नंबर-1 होगा मध्य प्रदेश

विश्वस्तरीय ढांचागत विकास और सांस्कृतिक साझेदारी

एमओयू दोनों पक्षों के बीच सांस्कृतिक और रणनीतिक व्यापारिक सहयोग को मजबूत करेगा। इस परियोजना से राज्य में विश्वस्तरीय अधोसंरचना तैयार होगी, जो अंतर्राष्ट्रीय संवाद, व्यापार मेलों और स्मार्ट सिटी प्रदर्शनियों की अगली पंक्ति में मध्यप्रदेश को स्थान दिलाएगी। सरकार का मानना है कि यह कदम वैश्विक निवेशकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा और राज्य को ग्लोबल नेटवर्क का अभिन्न हिस्सा बनाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति औद्योगिक, आर्थिक और व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है। आने वाले वर्षों में राज्य दिल्ली क्षेत्र के सबसे प्रभावी आर्थिक विकल्प के रूप में उभरने की क्षमता रखता है।” उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है। डॉ. यादव ने आगे कहा कि “स्पेन के बार्सिलोना की प्लानिंग ने हमें प्रेरित किया है। हम विकास के साथ अपनी विरासत के संरक्षण पर भी समान रूप से ध्यान दे रहे हैं — जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बताया है।”

भारत- स्पेन साझेदारी में नया अध्याय

स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल ने कहा कि “भारत और स्पेन मिलकर बेहतरीन कार्य कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में यह परियोजना दोनों देशों की नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन कौशल का सशक्त उदाहरण बनेगी।”

यह भी पढ़ें: MP NEWS : क्या है यूनिफाइड पोर्टल ऐप MPeSeva, जिस पर सारी सरकारी सेवाएं

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर