21 साल बाद MP में वापस आ रहीं सरकारी बसें, जानें किस रूट पर कितनी बसें?

Published : Nov 19, 2025, 12:35 PM IST
mp janbus government bus service launch

सार

MP Janbus Scheme: सरकार ने ‘जनबस’ योजना के तहत 25 जिलों में 10,879 आधुनिक बसें चलाने का फैसला किया है। GPS, डिजिटल टिकटिंग और रियल-टाइम मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं के साथ यात्री परिवहन का नया दौर शुरू होने वाला है।

दो दशक से भी ज्यादा समय तक सार्वजनिक बस सेवाओं का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए आखिरकार राहत की घड़ी आ गई है। लंबे समय से निजी बसों की मनमानी, असुरक्षित सफर और अव्यवस्थित रूटों की समस्या झेल चुके लोग अब एक नई व्यवस्था की दहलीज पर खड़े हैं। 21 साल बाद एमपी की सड़कें फिर से सरकारी बसों की गूंज सुनेंगी, क्योंकि राज्य सरकार ने ‘जनबस’ नाम से आधुनिक और व्यवस्थित परिवहन व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है। यह कदम प्रदेश में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा की दिशा में ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है।

25 जिलों में चलेगी जनबस, 6 हजार से ज्यादा रूटों को मंजूरी

यात्री परिवहन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की नई सरकारी कंपनी प्रदेश में बस संचालन संभालेगी। कंपनी ने 25 जिलों में 6000+ रूटों की मंजूरीदे दी है। इसका मतलब है कि बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक सरकारी बसों की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इन रूटों पर कुल 10,879 सरकारी बसें दौड़ेंगी, जो यात्रियों को रोजमर्रा की यात्रा में नई सुविधा और सुरक्षा का अनुभव कराएंगी।

यह भी पढ़ें: MP कैबिनेट के 6 बड़े फैसले: किसानों को 90% सब्सिडी पर 7.5 HP सोलर पंप, 33 हजार बच्चों को ₹4000 मासिक मदद

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी बसें

नई सरकारी बसें पुराने दौर जैसी नहीं होंगी। इनमें कई हाई-टेक सुविधाएं शामिल होंगी—

  • GPS ट्रैकिंग
  • डिजिटल टिकटिंग
  • सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर से लाइव मॉनिटरिंग
  • रियल-टाइम सुरक्षा अलर्ट सिस्टम
  • CCTV कैमरे
  • महिला सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान

सरकार का दावा है कि यह मॉडल यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगा और निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी पर लगाम लगाएगा।

इंदौर से शुरू होगा ट्रायल मॉडल, 2027 तक पूरे प्रदेश में लागू

इस नई परिवहन व्यवस्था की शुरुआत अप्रैल 2026 में इंदौर से की जाएगी। इंदौर मॉडल की सफलता के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि अप्रैल 2027 तक यह प्रणाली हर जिले और संभाग में पूरी तरह लागू हो जाए। इसलिए आने वाले दो साल एमपी की परिवहन व्यवस्था के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

यात्रियों को मिलेगी राहत, लंबे समय से थी जरूरत

यातायात विशेषज्ञों का मानना है कि जनबस योजना से-

  • यात्रा की लागत नियंत्रित होगी
  • समयबद्ध और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी
  • दूरस्थ इलाकों में भी बस सेवाएं नियमित मिलेंगी
  • निजी बसों के ऊंचे किराए और असुरक्षा से छुटकारा मिलेगा

छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने वाली सरकारी बसें कनेक्टिविटी बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएंगी।

महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस

बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए-

  • CCTV
  • रियल-टाइम ट्रैकिंग
  • त्वरित अलर्ट सिस्टम

जैसी तकनीक शामिल की जा रही है। सरकार का कहना है कि यह कदम महिलाओं के लिए बस यात्रा को अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगा।

यह भी पढ़ें: 8000 करोड़ का निवेश और सिर्फ 7 महीने में लोकार्पण! कैसे बदल रहा है एमपी का भविष्य

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर