गर्म चाकू से नवविवाहिता को दागा, सिर पर कट्टा अड़ाकर बोला-मेरी जिंदगी में क्यों आई?

Published : Aug 26, 2025, 08:16 AM IST
Madhya Pradesh domestic violence news

सार

Husband Brutality In MP: खरगोन जिले में 23 वर्षीय नवविवाहिता को पति ने पसंद न करने और दहेज विवाद में गर्म चाकू से दागकर प्रताड़ित किया। रस्सी खोलकर पीड़िता ने झाड़ू वाले की मदद से परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया।

Khargone Dowry Violence: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय नवविवाहिता को उसके पति ने पसंद न करने और दहेज विवाद के चलते बंद कमरे में गर्म चाकू से बेरहमी से दाग दिया। यह दर्दनाक घटना मेनगांव थाना क्षेत्र के अवरकच्छ गांव की है। पीड़िता की बहादुरी यह है कि उसने खुद को रस्सियों से मुक्त कर परिवार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुई शादी और क्यों बढ़ता गया विवाद?

जानकारी के मुताबिक पीड़िता खुशबू पिपलिया की शादी 2 फरवरी 2025 को बड़वानी जिले के अंजड़ निवासी दिलीप पिपलिया से हुई थी। लेकिन शादी के शुरुआती दिनों से ही पति का रवैया बदल गया। खुशबू का आरोप है कि दिलीप न सिर्फ उसे पसंद नहीं करता था, बल्कि लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करता रहा। रविवार रात यह प्रताड़ना अपने चरम पर पहुंच गई। पति दिलीप ने शराब के नशे में खुशबू को पीटा, फिर उसे घसीटकर किचन में ले गया, कमरे का दरवाजा बंद किया और गैस चूल्हे पर चाकू को गर्म करके उसके हाथ, पैर, पीठ और होंठों पर दाग दिया।

यह भी पढ़ें… Bhopal: शादी के बाद लिव-इन-पार्टनर की ये शर्त नहीं थी मंजूर, इसलिए युवती ने उठाया खौफनाक कदम

बंद कमरे में क्या हुआ था?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिलीप ने पहले उसके हाथ-पैर बांधे और सिर पर कट्टा अड़ाकर धमकाया। शोर मचाने पर उसने गर्म चाकू मुंह में डाल दिया। पीड़िता ने बताया कि पति बार-बार कह रहा था, "तुम मुझे पसंद नहीं हो, मैंने मना किया था फिर क्यों आई?"

ससुराल वालों का रवैया क्यों बदला?

घटना के बाद जब खुशबू ने ससुराल के अन्य सदस्यों को सुबह बताया तो पहले उन्होंने दिलीप को डांटने का वादा किया, लेकिन बाद में उसी पर आरोप लगाने लगे। पीड़िता ने बताया कि घर का बड़ा कमरा होने के कारण किसी को आवाज नहीं गई।

किस तरह मिली मदद?

खुशबू ने बताया कि उसने सुबह करीब 4:30 बजे रस्सियां खोलने की कोशिश की और किसी तरह खुद को आज़ाद किया। इसके बाद घर पर सफाई करने आए एक बुजुर्ग से मोबाइल लिया और परिजनों को सूचना दी। परिवार ने तुरंत खरगोन पहुंचकर उसे पुलिस थाने ले गए।

मेनगांव पुलिस की कार्रवाई और पीड़िता की हालत

मेनगांव पुलिस ने आरोपी दिलीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला एएसआई ने अस्पताल में पहुंचकर खुशबू का बयान लिया। फिलहाल पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें…शिवपुरी में रिटायर्ड DSP को बेटे संग मिलकर पत्नी ने पीटा, वीडियाे वायरल...सामने आई ये वजह

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद