
MP Laptop Scheme 2025: शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के लाखों छात्रों को एक बड़ी सौगात दी। MP Board 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 94,234 छात्रों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत इस वर्ष राज्य सरकार ने ₹235 करोड़ 58 लाख 50 हजार की राशि आवंटित की है।पिछले वर्ष 2023-24 में 89,710 छात्रों को ₹224 करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई थी। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी और तब से लेकर अब तक 4,32,016 छात्रों को ₹1000 करोड़ से अधिक राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा चुकी है।
अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप लैपटॉप सहायता के 25,000 रुपये पाने के लिए पात्र हैं।
यह भी पढ़ें: MP में 12th के छात्रों के लिए खुशखबरी: इन बच्चों को मिलेंगे 25000, CM मोहन यादव ने बता दी तारीख
बता दें कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) के तहत 12वीं में 70% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों की कॉलेज फीस भी सरकार द्वारा वहन की जाती है। इससे उच्च शिक्षा के रास्ते और भी आसान हो जाते हैं।
अगर आपने 12वीं में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, तो आप आसानी से ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं:
अगर आप पात्र हैं लेकिन आपके खाते में अभी तक राशि नहीं आई है, तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं:
इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता से न सिर्फ छात्र तकनीकी रूप से सशक्त होंगे बल्कि उनके उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी यह राशि बेहद उपयोगी साबित होगी। अभिभावकों ने इस फैसले को सराहा है और सरकार का धन्यवाद जताया है।
यह भी पढ़ें: इंदौर वालों के लिए खुशखबरी! रीजनल पार्क के पास मिलेगा सस्ता प्लॉट
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।