MP Weather Alert: अगले 24 घंटे में इन 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Published : Aug 21, 2025, 08:53 AM IST
Heavy Rain Alert in MP

सार

Breaking Weather Alert: एमपी में मानसून एक्टिव! मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, गुना, राजगढ़ समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी। अगले 24 घंटे बेहद अहम, रतलाम में 9 घंटे में 3 इंच बारिश। क्या आने वाले दिन और भी भीगे होंगे?

MP Mausam Update: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुका है। राजधानी भोपाल से लेकर रतलाम, मंदसौर और गुना तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सवाल यह है कि क्या अगले 24 घंटे पूरे एमपी के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं?

कौन से 12 जिले हैं रेडार पर?

मौसम विभाग के मुताबिक नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 2 से 4 इंच तक बारिश दर्ज हो सकती है।

क्या बाकी जिलों में भी होगी बारिश?

एमपी के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। खास बात यह है कि अब तक प्रदेश में औसत 32.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 87% अधिक है।

यह भी पढ़ें…भोपाल का अनोखा मैरिज काउंसलिंग सेंटर-जहां मिल रही आईडियल बहू ट्रेनिंग, लगती है गृहस्थी की क्लास

रतलाम बना बारिश का हॉटस्पॉट

बुधवार को रतलाम में सिर्फ 9 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज हुई। नतीजा यह रहा कि कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। दमोह में ढाई इंच बारिश हुई, वहीं इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, नरसिंहपुर और सागर समेत कई जिलों में झमाझम का दौर जारी है।

मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का खेल

क्या आप जानते हैं कि एमपी में इतनी बारिश क्यों हो रही है? दरअसल, बैतूल और मंडला से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन और साथ ही बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बारिश की रफ्तार और तेज कर दी है।

आने वाले दिनों में क्या होगा?

मौसम विभाग ने 22 और 23 अगस्त को भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश के लोग मानसून की तेज बरसात से दो-चार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें…Archana Tiwari Case: अर्चना ने खुद बनाया मिसिंग प्लान! शामिल थे 2 नए किरदार-सामने आई सच्चाई

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी