मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का एक्सीडेंट: टक्कर के बाद 200 मीटर घिसटी कार...सवार था पूरा परिवार

Published : Feb 26, 2023, 12:53 PM ISTUpdated : Feb 26, 2023, 12:57 PM IST
mp medical education ministers vishwas sarang car accident in tikamgarh

सार

 मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया। टक्कर होने के बदा कार करीब 200 मीटर घिसटती चली गई। हालांकि मंत्री जी बाल-बाल बच गए। बता दें कि इस दौरान सारंग का पूरा परिवार गाड़ी में मौजूद था।

सागर. मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सागिर जिले में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया। टक्कर होने के बदा कार करीब 200 मीटर घिसटती चली गई। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हदासे में कोई जनहानि नहीं हुई है और मंत्री भी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में सारंग को हल्की-फुलकी चोटें आई हैं।

कार के टक्कर होते ही टूट गया एक्सल और रिंग

दरअसल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग टीकमगढ़ में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवा देर रात भोपाल के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान सागर के पास एक पुलिया के समीप उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया और वो करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई। घटना में उन्हें मामूली चोट आई है।

कार में एक्सीडेंट के वक्त सवार था पूरा परिवार

बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त विश्वास सारंग का पूरा परिवार कार में सवार था। जिसमें परिवार के कुछ सदस्यों को मामूली सी चोटें आई हैं। गाड़ी में मंत्री आगे बैठे थे और सीट बैल्ट लगा था, जिसके चलते वह बाल-बाल बच गए। हालांकि कार का अगला हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार को सुबह 5 बजे क्रेन के जरिए पास के थाने पहुंचाया गया। इसके बाद मंत्री दूसरी गाड़ी में बैठकर भोपाल आए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी