मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का एक्सीडेंट: टक्कर के बाद 200 मीटर घिसटी कार...सवार था पूरा परिवार

 

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया। टक्कर होने के बदा कार करीब 200 मीटर घिसटती चली गई। हालांकि मंत्री जी बाल-बाल बच गए। बता दें कि इस दौरान सारंग का पूरा परिवार गाड़ी में मौजूद था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 26, 2023 7:23 AM IST / Updated: Feb 26 2023, 12:57 PM IST

सागर. मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सागिर जिले में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया। टक्कर होने के बदा कार करीब 200 मीटर घिसटती चली गई। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हदासे में कोई जनहानि नहीं हुई है और मंत्री भी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में सारंग को हल्की-फुलकी चोटें आई हैं।

कार के टक्कर होते ही टूट गया एक्सल और रिंग

Latest Videos

दरअसल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग टीकमगढ़ में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवा देर रात भोपाल के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान सागर के पास एक पुलिया के समीप उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया और वो करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई। घटना में उन्हें मामूली चोट आई है।

कार में एक्सीडेंट के वक्त सवार था पूरा परिवार

बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त विश्वास सारंग का पूरा परिवार कार में सवार था। जिसमें परिवार के कुछ सदस्यों को मामूली सी चोटें आई हैं। गाड़ी में मंत्री आगे बैठे थे और सीट बैल्ट लगा था, जिसके चलते वह बाल-बाल बच गए। हालांकि कार का अगला हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार को सुबह 5 बजे क्रेन के जरिए पास के थाने पहुंचाया गया। इसके बाद मंत्री दूसरी गाड़ी में बैठकर भोपाल आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा