मध्य प्रदेश सरकार इन महिलाओं को हर महीने देगी पैसा, चुनावी साल में शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक

मध्य प्रदेश सरकार अब हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देगी। महिलाओं को यह लाभ 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना के तहत मिलेगा। शनिवार शाम को मध्य प्रदेश कैबिनेट ने इस योजना का मंजूरी दे दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देगी। महिलाओं को यह लाभ 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना (ladli bahna yojana) के तहत मिलेगा। शनिवार शाम को मध्य प्रदेश कैबिनेट ने इस योजना का मंजूरी दे दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी बहने इस पैसे का इस्तेमाल परिवार को सशक्त बनाने में करेंगी। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल है। पांच मार्च से शुरु होनी वाली इस योजना के लिए 15 मार्च से आवेदन किए जा सकेंगे।

 

Latest Videos

 

 

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

प्रदेश की उन्हीं महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम हो। सभी वर्ग और पंथ की महिलाएं इसका लाभ ले सकेंगी। एक परिवार से एक ही महिला को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' स्‍कीम (ladli bahna scheme) का लाभ मिलेगा।

10 जून से खातों में ट्रांसफर होगी धनराशि

मुख्यमंत्री शिवराज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा। जिनके पास कृषि भूमि पांच एकड़ से कम है। आयकर दाता परिवार से महिला न हो। महिलाओं के खाते में आगामी 10 जून से धनराशि आना शुरु हो जाएगी। हर महीने इसी तारीख को महिलाओं के खाते में धनराशि ट्रांसफर होगी।

एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आंकलन किया जा रहा है कि आगामी पांच वर्षों में योजना में लगभग 61,890.84 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पंचायत सचिव फॉर्म भरवाएंगे। शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में कैम्प लगेंगे।

देने होंगे ये दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आईडी।

स्वयं की आईडी।

खुद का आधार कार्ड।

आनलाइन जानकारी दर्ज करनी होगी।

पोर्टल पर फोटो अपलोड करनी होगी।

​पावती का प्रिंट आउट ​प्राप्त हो सकेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग