मध्य प्रदेश सरकार इन महिलाओं को हर महीने देगी पैसा, चुनावी साल में शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक

Published : Feb 25, 2023, 10:38 PM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 11:09 PM IST
mp cm shivraj singh chauhan

सार

मध्य प्रदेश सरकार अब हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देगी। महिलाओं को यह लाभ 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना के तहत मिलेगा। शनिवार शाम को मध्य प्रदेश कैबिनेट ने इस योजना का मंजूरी दे दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देगी। महिलाओं को यह लाभ 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना (ladli bahna yojana) के तहत मिलेगा। शनिवार शाम को मध्य प्रदेश कैबिनेट ने इस योजना का मंजूरी दे दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी बहने इस पैसे का इस्तेमाल परिवार को सशक्त बनाने में करेंगी। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल है। पांच मार्च से शुरु होनी वाली इस योजना के लिए 15 मार्च से आवेदन किए जा सकेंगे।

 

 

 

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

प्रदेश की उन्हीं महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम हो। सभी वर्ग और पंथ की महिलाएं इसका लाभ ले सकेंगी। एक परिवार से एक ही महिला को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' स्‍कीम (ladli bahna scheme) का लाभ मिलेगा।

10 जून से खातों में ट्रांसफर होगी धनराशि

मुख्यमंत्री शिवराज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा। जिनके पास कृषि भूमि पांच एकड़ से कम है। आयकर दाता परिवार से महिला न हो। महिलाओं के खाते में आगामी 10 जून से धनराशि आना शुरु हो जाएगी। हर महीने इसी तारीख को महिलाओं के खाते में धनराशि ट्रांसफर होगी।

एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आंकलन किया जा रहा है कि आगामी पांच वर्षों में योजना में लगभग 61,890.84 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पंचायत सचिव फॉर्म भरवाएंगे। शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में कैम्प लगेंगे।

देने होंगे ये दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आईडी।

स्वयं की आईडी।

खुद का आधार कार्ड।

आनलाइन जानकारी दर्ज करनी होगी।

पोर्टल पर फोटो अपलोड करनी होगी।

​पावती का प्रिंट आउट ​प्राप्त हो सकेगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी