कोल महाकुंभ के बाद कोहराम: तीन बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, मरने वालों की संख्या 13 हुई, रात को ही मौके पर पहुंचे शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश में रीवा-सतना सीमा पर शुक्रवार रात को सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को एक ट्रक ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल. मध्य प्रदेश में रीवा-सतना सीमा पर शुक्रवार रात को सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को एक ट्रक ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि 39 अन्य घायल हो गए। घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह रात में ही घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद रीवा मेडिकल कॉलेज जाकर भर्ती घायलों की तबीयत पूछी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।

Latest Videos

पहले बता दें कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की भी बात कही है।

हादसा मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के नजदीक शुक्रवार रात करीब 9 बजे होना बताया जाता है। तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दो बसें खाई में गिर गईं। एक बस पलट गई। ट्रक का टायर फटने से यह हादसा होना बताया गया है। ये बसें सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं। वहां कोल महाकुंभ का आयोजन किया गया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शबरी माता जयंती के अवसर पर दिन में ही यहां कार्यक्रम को संबोधित किया था। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि रीवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बसों को पीछे से टक्कर मार दी थी।

इससे पहले, एडिशनल चीफ सेक्रेट्री गृह राजेश राजोरा ने बताया था कि रीवा-सतना सीमा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो खड़ी बसों को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हालांकि बाद में जानकारी अपडेट की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बसों को इसलिए रोका गया था, ताकि महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों को खाने के पैकेट दिए जा सकें। राजौरा ने कहा कि सीधी और रीवा जिलों के कलेक्टरों और एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सतना से घटनास्थल पर पहुंचे। चौहान ने अधिकारियों को घायलों के इलाज की निगरानी करने का निर्देश दिया है। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल को अलर्ट पर रखने को कहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। नाथ ने एक ट्वीट में दावा किया कि दुर्घटना में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि सिंह ने एक ट्वीट में दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 50 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, 11 की मौत, PM ने किया पीड़ितों की फैमिली को PMNRF से 2 लाख रुपए देने का ऐलान

चीन और ताजिकिस्तान के बाद अब इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकंप, ये हैं वो 10 देश जहां हमेशा मंडराता रहता है बड़ा खतरा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा