28 कैंचियों से हेयरकटिंग का हुनर सीख दुनिया भर में बटोरी शोहरत, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

उज्जैन के 26 वर्षीय आदित्य देवड़ा ने एमबीए पास करने के बाद किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने के बजाये अपने परिवारिक व्यवसाय को आगे बढाना ज्यादा सही समझा। लगातार पांच साल अभ्यास कर 28 कैंचियों से हेयर कटिंग का हुनर सीख कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

उज्जैन। उज्जैन के 26 वर्षीय आदित्य देवड़ा ने एमबीए पास करने के बाद किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने के बजाये अपने परिवारिक व्यवसाय को आगे बढाना ज्यादा सही समझा। लगातार पांच साल अभ्यास कर 28 कैंचियों से हेयर कटिंग का हुनर सीख विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इसके पहले पाकिस्तान का एक शख्स 24 कैंचियों से हेयरकट का कीर्तिमान बना चुका है। आदित्य ने अपनी मेहनत और लगन से उसे भी पीछे छोड़ दिया। वह कुछ अलग करना चाहते थे, ताकि उज्जैन का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो और आखिरकार उन्हें अपने मकसद में कामयाबी हासिल हुई।

एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद शुरु किया अपना काम

Latest Videos

आदित्य ने 2021 में एमबीए की डिग्री हासिल की। कॉलेज कैंपस में इंटरव्यू के दौरान कई मल्टीनेशनल कंपनियों में मोटी सैलरी पर जॉब का आफर भी मिला। पर आदित्य के अंदर अपने परिवारिक बिजनेस को ऊंचाई तक ले जाने का जुनून था। इसलिए, उन्होंने अपनी हेयर कटिंग की शाप पर काम करना शुरु किया और मेट्रो शहरों की तरह खुद का पार्लर शुरु किया। उनके अंदर कुछ नया करने का जज्बा था। इसलिए वह यूटयूब चैनल पर यह भी देखते रहते थे कि दुनिया भर में किन किन तरीकों से हेयर कटिंग होती है।

यूटयूब पर वीडियो देखने के बाद मिली प्रेरणा

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक दिन आदित्य ने चीन का एक वीडियो देखा। जिसमें एक शख्स हेयर कटिंग में 10 कैंचियों का इस्तेमाल कर रहा था। उस वीडियो से उन्हें प्रेरणा मिली और यह विचार आया कि उन्हें भी हेयर कटिंग में कुछ नया करना चाहिए। धीरे—धीरे उन्होंने कई कैंचियों से हेयर कटिंग का हुनर सीखना शुरु किया। इसी दरम्यान इरान के एक व्यक्ति का 22 कैंचियों और पाकिस्तान के एक शख्स का 24 कैंचियों से हेयर कटिंग का वीडियो देखा। बस, अब उन्होंने ठान लिया कि वह हेयर कटिंग में उन सबसे ज्यादा कैंचियों का इस्तेमाल करेंगे।

28 कैंचियों से हेयर कटिंग का हुनर सीखा

आदित्य लगातार अपने अभ्यास में लगे रहे, पूरे पांच साल लग गए और तब उन्होंने 28 कैंचियों से हेयर कटिंग का हुनर सीखा। इसकी जानकारी उन्होंने इंडिया बुक के अधिकारियों को दी और देश में हेयर कटिंग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आदित्य का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड