दर्दनाक हादसा: यात्री उतार रही बस में भराया ओवरस्पीड ट्रक, 2 की गई जान, दर्जनभर यात्री हुए घायल

मध्यप्रदेश के गुना शहर में भीषण सड़क हादसा सामने आया। यहां सवारी उतारने रुकी बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर। मौके पर दो लोगों की गई जान।तो वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए।

गुना (guna). मध्यप्रदेश के गुना शहर से भीषण सड़क हादसें की खबर सामने आई है। बुधवार की तड़के सुबह नेशनल हाईवे नंबर 46 में हुए एक्सीडेंट में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना मायना शहर की है।

यात्री को उतारने रुकी थी बस, पीछे से भरा गया ट्रक

Latest Videos

 मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि इंदौर से ग्वालियर जा रही बस सुबह जब मायना पहुंची तो वहां दो यात्री उतरने लगे। यात्री उतारने के बाद वो अपना सामान पीछे डिक्की से निकालने लगे। इसी दौरान पीछे से एक तेज गति से आ रहा ट्रक अपनी स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया और बस के पिछले हिस्से में भरा गया।

2 की गई जान दर्जन भर से ज्यादा हुए घायल

 हादसा इतना भीषण था कि बस कआ पिछला भाग पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। वहीं समान निकाल रही महिला की एक्सीडेंट में सीधी टक्कर होने से मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरे गंभीर घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इस घटना में बस के अंदर बैठी सवारी में करीब 15 लोग जख्मी हो गए जिनको नजदीक के जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

गुजरात से परिवार के साथ घर जा रहा था युवक

वहीं घटना में जिस युवक की इलाज के दौरान जान गई है उसकी पहचान उदय सिंह (28) के रूप में हुई है। वह गुजरात में मजदूरी करता था।अपने परिवार के साथ वह अपने गाँव मायना आया था जब वह बस से उतर रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। उसकी मौत का पता चलते ही गांव के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद की।

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी विपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में 2 लोगों की जान जाने के साथ दर्जनभर लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मोके से फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान के भरतपुर में बड़ा हादसा: 22 चक्का ट्रक 200 फीट गहरे खदान में गिरा, पानी से लबालब भरी थी खाई

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Earthquake Today: भूकंप के खौफ में घरों से निकले लोगों की 10 तस्वीरें
महाकुंभ 2025 में छा गए 'चाबी वाले बाबा', जानें रहस्यमयी चाबी और जीवन का अनोखा सफर
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo