मध्य प्रदेश के कटनी में हास्टल में पढ रही छात्राओं द्वारा रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छात्राएं स्कूल यूनिफार्म में चपाती बना रही हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कम्प मच गया।
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में हास्टल में पढ रही छात्राओं द्वारा रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छात्राएं स्कूल यूनिफार्म में चपाती बना रही हैं और आटा गूंथ रही हैं, जबकि कुछ लड़कियां रोटी सेंक रही हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कम्प मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए है।
कटनी के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का है वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो कटनी के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का है। वीडियों में रोटी बनाते हुए दिख रही छात्राएं 6वीं से 8वीं तक की कक्षा मे हैं और छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई करती हैं। वीडियो में यह भी कहते सुना जा रहा है कि रसोइया छुट्टी पर गया है। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि वीडियो बड़वारा विकासखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है।
परिजनों को नहीं पता कि बेटियों से बनवायी जा रही रोटियां
छात्रावास में रोटियां बना रहीं बेटियों के परिजनों को यह नहीं पता होगा कि पढाई करने गयी उनकी बेटियों से हास्टल में रोटियां बनवायी जा रही है। परिजन अपने बच्चों को काफी उम्मीदों के साथ पढाई के लिए हास्टल भेजते हैं। ताकि पढ लिखकर उनके बच्चे समाज में आगे बढ सके। पर हास्टल् का वायरल वीडियो बता रहा है कि हास्टल में पढाई कर रहे बच्चों से काम कराया जाता है।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, कस्तूरबा गांधी छात्रावास डीपीसी के अधिकार क्षेत्र में आता है। वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिए गए हैं। हास्टल में रसोइया खाना बनाते हैं। इसके लिए बाकायदा व्यवस्था है। इसके बावजूद लड़कियों से कौन रोटियां बनवा रहा है। जांच के बाद स्पष्ट सामने आएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैसे वीडियो में लड़कियों से रोटी बनवा रही महिला बालिका छात्रावास की वार्डन यशोदा बतायी जा रही है।