बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई 'हरिजन एक्ट' में बुक, दलित की बारात में तमंचे पर किया था फिल्मी स्टाइल में 'गदर'

लंबे समय से बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मीडिया में छाए हुए हैं। इनमें विवाद भी शामिल हैं। लेकिन इस बार उनके भाई ने एक नया ही बखेड़ा खड़ा कर दिया। एक दलित की बारात में तमंचे से दहशत फैलाने के मामले में उनके भाई पर FIR दर्ज हुई है।

छतरपुर(मध्य प्रदेश). लंबे समय से बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Bageshwar Dham Sarkar alias Dhirendra Krishna) मीडिया में छाए हुए हैं। इनमें विवाद भी शामिल हैं। लेकिन इस बार उनके भाई ने एक नया ही बखेड़ा खड़ा कर दिया। एक दलित युवक की बारात में नशा करके तमंचे से दहशत फैलाने के मामले में उनके भाई पर पुलिस ने FIR दर्ज की है।

छतरपुर SP सचिन शर्मा ने कहा-छतरपुर के थाना बमीठा में 11 तारीख को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बारात के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया गया था। जांच के बाद और सबूतों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चश्मदीदों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग पर बमीठा पुलिस ने FIR दर्ज की है। शालिग्राम गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने एक दलित युवक के बारात में नशे में उत्पात मचाया। यही नहीं, तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने फायरिंग करके बारात रोकने की कोशिश भी की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला तूल पकड़ने पर पुलिस एक्टिव हुई और अब बमीठा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ-साथ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि गढ़ा गांव में किसी अहिरवार परिवार में शादी थी। धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम ने उत्पात मचाया था। उन पर महिलाओं के साथ भी बदतमीजी करने का आरोप है। मामला 11 फरवरी का है, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस एक्टिव हुई। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। यह मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित है। 26 वर्षीय धर्मगुरु लंबे समय से मीडिया और राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं।

बता दें कि 18 फरवरी को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागेश्वर धाम में धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 125 जोड़ों को आशीर्वाद दिया था। शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने के लिए प्रार्थना करने के लिए एक 'यज्ञ' भी आयोजित कर रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम का दौरा किया था और 26 वर्षीय धार्मिक नेता से मुलाकात की थी। शिवराज सिंह चौहान ने अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि उनके मन में साधुओं के प्रति अपार सम्मान है और वंचित पृष्ठभूमि के जोड़ों के लिए आयोजित सामूहिक विवाह समारोह से उन्हें खुशी हुई। प्रदेश भाजपा प्रमुख वी डी शर्मा भी समारोह में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें

हाथ में कट्टा-मुंह में सिगरेट और दलित परिवार को जान से मारने की धमकी, अब चर्चा में बाबा बागेश्वर के भाई

चमत्कार को नमस्कार: धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक जया किशोरी के रिश्ते को लेकर उड़ी अफवाह, पढ़िए चौंकाने वाली News

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts