कुबेरेश्वर धाम में 5 दिन में 5 मौतें, महिला ने चेन ​छीनने और मारपीट के लगाए आरोप

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थिति कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है। सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी। इसके पहले भी तीन मौतें हो चुकी हैं। पिछले पांच दिनों में कुबेरेश्वर धाम में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Contributor Asianet | Published : Feb 21, 2023 4:55 AM IST

सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी से चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव व शिव महापुराण में बीमारी के चलते सोमवार को फिर एक महिला और पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। इसके पहले भी रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बच्चे और दो अन्य लोगों की मौत हो गयी थी। देखा जाए तो पिछले पांच दिनों में कुबेरेश्वर धाम में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि महोत्सव के पहले दिन लाखों लोगों की भीड़ इकटठा हो गयी थी। पुलिस प्रशासन के सारे इंतजाम फेल हो गए थे। धाम में अभी भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उधर एक महिला ने कुबेरेश्वर धाम में चेन छिनने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिसकर्मी को हार्ट अटैक

Latest Videos

झांसी के सत्य प्रकाश की पत्नी पूनम ठाकुर (40) अपनी मॉं व बहन के साथ कथा सुनने कुबेरेश्वर धाम आयी थीं। अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंदौर के खजराना थाने के प्रधान आरक्षक श्याम मीणा की भी मृत्य हो गयी। उनके मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है। उनकी डयूटी कुबेरेश्वर धाम में लगायी गयी थी।

महिला ने लगाए ये आरोप

कुबेरेश्वर धाम में एक अजीब वाकया हुआ। नीमच से आयी एक महिला ने कुछ लोगों पर चेन छीनने और मारपीट का आरोप लगाया है। कुबेरेश्वर धाम समिति ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। समिति का कहना है कि महिला के आरोप झूठे हैं। फिलहाल, रुद्राक्ष महोत्सव में आयी महिला की शिकायत की सीहोर के मंडी थाने की पुलिस जांच कर रही है।

10 मिनट में 50 हजार रुपये मांगे

पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम इंद्रा मालवीय (35) है। उसका मेडिकल कराया गया है। सोमवार को कुबेरेश्वर धाम आयी महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह धाम में दर्शन करने पहुंची तो कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनसे कहा गया कि तुम्हारे पास जो चेन है, वह हमें दे दो। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई चेन नहीं है तो आरोपी उन्हें किसी जगह ले गए और उनके साथ मारपीट की। उनके पति को फोन लगाया और 10 मिनट में 50 हजार रुपये मांगते हुए धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए तो पत्नी को मार देंगे।

महिला को थाने लेकर आयी पुलिस

पुलिस को घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और महिला को लेकर थाने आयी। मंडी थाना पुलिस का कहना है कि महिला के साथ मारपीट की गयी है। ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ महिलाओं के बीच चेन छिनने को लेकर मारपीट हो रही थी। जांच की जा रही है कि किसने चेन झपटी है और किसने मारपीट की है। दोनों तरफ से शिकायत की गयी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो